LSG Rohit Sharma 50 Crore: आईपीएल 2025 (IPL 2025) काफी दिलचस्प होगा क्योंकि उससे पहले मेगा ऑक्शन होना है. मेगा ऑक्शन से पहले टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तमाम स्टार प्लेयर्स एक टीम से दूसरी टीम में जा सकते हैं, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी शामिल है. हिटमैन को लेकर अफवाहें तेज हैं कि मुंबई इंडियंस उन्हें रिलीज कर देगी और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीद लेगी. तो इन बातों में कितनी सच्चाई है, इस बात का खुलासा खुद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने कर दिया.
लखनऊ के मालिक ने 'स्पोर्ट्स तक' से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा को खरीदे जाने की अफवाह पर सबको सच्चाई से रूबरू करवाया.
संजीव गोयनका से पूछा गया कि ऐसी खबरें हैं कि लखनऊ ने रोहित शर्मा के लिए 50 करोड़ रुपये अलग से रखे हुए हैं?
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "आप मुझे एक चीज बताइए, आप या कोई और यह जानता है कि रोहित शर्मा ऑक्शन में आ रहे हैं या नहीं? ये सभी अटकलें बेवजह हैं. मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिलीज करेगी या नहीं, वो ऑक्शन में आ रहे हैं या नहीं, अगर वह आते भी हैं तो आप अपनी सैलरी कैप का 50 फीसद एक खिलाड़ी पर इस्तेमाल करने जा रहे हैं, फिर आप बाकी 22 खिलाड़ियों को कैसे मैनेज करेंगे?"
फिर इसके बाद उनसे पूछा गया कि रोहित शर्मा आपकी विश लिस्ट में हैं? इसके जवाब में संजीव गोयनका ने कहा, "सभी की अपनी विश लिस्ट है. आप बेस्ट खिलाड़ी, बेस्ट कप्तान अपनी टीम में चाहते हैं. यह चाहने के बारे में नहीं है. आपके पास क्या है और क्या मौजूद है. आप उसके साथ क्या कर सकते हैं. यह वो चीज है. मैं किसी को भी चाह सकता हूं लेकिन यही बात सभी फ्रेंचाइजी के लिए लागू होती है. आपको हर कोई नहीं मिलेगा." हालांकि संजीव गोयनका ने सीधा जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें...
Lakshya Sen: 'बैडमिंटन का विराट कोहली बनना चाहता हूं', लक्ष्य सेन की जुंबा पर आ गई दिल की बात