IPL 2025 में कंफर्म नहीं है MS Dhoni का खेलना, CSK ने जो कहा, वो जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
MS Dhoni IPL 2025 Update: एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं? जानिए इस सवाल का CSK के एक उच्च अधिकारी ने क्या जवाब दिया है?
CSK CEO on MS Dhoni Future IPL 2025: एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं, यह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और उसके फैंस के लिए बेहद जटिल सवाल बना हुआ है. अब CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एक इवेंट के दौरान धोनी के अगले सीजन में खेलने पर बहुत बड़ा अपडेट जारी कर दिया है. बताते चलें कि धोनी को पिछले दिनों अनकैप्ड प्लेयर लिस्ट में शामिल किए जाने की उम्मीदें चरम पर थीं.
अब चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा, "हम भी धोनी को CSK टीम में खेलते देखना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है. मैं आपको 31 अक्टूबर से पहले सबकुछ बता दूंगा. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो खेलेंगे." BCCI ने नई रिटेंशन पॉलिसी जारी करने के बाद घोषणा करके बताया था कि सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट सबमिट करनी होगी. इसका मतलब अगले एक सप्ताह के भीतर धोनी के IPL 2025 में खेलने पर जरूर कोई पुख्ता अपडेट सामने आ सकता है.
अनकैप्ड प्लेयर रूल पर भी कुछ साफ नहीं
जब BCCI के अधिकारियों ने IPL टीम मालिकों से मीटिंग की, तब अफवाहें उड़ी थीं कि CSK ने अनकैप्ड प्लेयर रूल को वापस लाने की मांग की है. मगर बाद में खुलासा हुआ कि BCCI खुद इस नियम को वापस लाना चाहता था. इसके तहत जो भी प्लेयर पिछले 5 साल या उससे ज्यादा समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, उन्हें अनकैप्ड प्लेयर की लिस्ट में रखा जाएगा.
एमएस धोनी को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है कि CSK उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन करेगी या फिर उनके लिए एक अलग प्लान बनाया जाएगा. यदि धोनी को अनकैप्ड प्लेयर बनाया जाता है तो उनकी सैलरी 3 गुना घटकर 4 करोड़ रुपये रह जाएगी, जबकि पिछला सीजन खेलने के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपये की तंख्वाह ली थी.
यह भी पढ़ें: