IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब किंग्स एक बार फिर से लड़खड़ाती नज़र आ रही है. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी के हाथों पंजाब किंग्स को 24 रन से हार का सामना करना पड़ा. रेगुलर कप्तान शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. हालांकि जल्द ही पंजाब किंग्स को बड़ी राहत मिलने वाली है.
आरसीबी के साथ मैच के बाद पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन का हेल्थ अपडेट जारी किया गया है. शनिवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच में भी शिखर धवन का खेलना मुमकिन नज़र नहीं आ रहा है. पंजाब किंग्स के फील्डिंग कोच ट्रेवर का कहना है कि धवन को ठीक होने में अभी दो से तीन दिन का वक्त और लग जाएगा.
पंजाब किंग्स के फील्डिंग कोच ट्रेवर ने आरसीबी के हाथों मिली हार के बारे में भी बात की है. उन्होंने स्वीकार किया कि पंजाब किंग्स ने 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. फील्डिंग कोच ने कहा, ''यह बल्लेबाजी करने के लिए अच्छा विकेट था. लेकिन हम लोग अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए. हमने शुरुआत में विकेट जल्दी गंवा दिए.''
आरसीबी को हुआ फायदा
बता दें कि 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 18.2 ओवर में ही 150 रन पर ही ऑलआउट हो गई. आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिए. इस जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है. आरसीबी को अब तक खेले गए 6 में से तीन मैचों में जीत मिली है, जबकि तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं पंजाब किंग्स सातवें पायदान पर खिसक गई है. पंजाब किंग्स को भी अब तक खेले गए 6 में से तीन मैचों में जीत मिली है और तीन में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन आरसीबी की तुलना में पंजाब किंग्स का नेट रन रेट काफी खराब है. अगर पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस में बना रहना चाहती है तो उसे अपने नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा.