इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन (IPL 2020) का पहला क्वालिफायर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मुंबई ने पहले क्वालिफायर में दिल्ली की टीम को 57 रनों से मात दी. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरने के बाद लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहे. अश्विन ने खूबसूरत ऑफ ब्रेक पर रोहित को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. कप्तान रोहित खाता खोलने में भी असफल रहे.


13वीं शून्य पर आउट हुए रोहित


मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा दिल्ली के खिलाफ जीरो पर आउट होने के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. रोहित ने आईपीएल में सर्वाधिक 13 बार शून्य पर आउट होने के हरभजन सिंह और पार्थिव पटेल के रिकार्ड की बराबरी की.


मैच के दूसरे ओवर में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आर अश्विन को गेंदबाजी सौंपी. अश्विन ने अपनी तीसरी गेंद पर रोहित को आउट किया. अश्विन से पहले जोफ्रा आर्चर और उमेश यादव रोहित को पहली ही गेंद पर आउट करने का कारनामा कर चुके हैं.


आईपीएल में खामोश रहा रोहित का बल्ला


आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला इस सीजन में खामोश नजर आया है. उन्होंने इस सीजन खेले 11 मैचों में महज 126.31 के स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो अर्धशतकीय पारी खेली है.


कोलकाता के खिलाफ 80 और पंजाब के खिलाफ 70 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो रोहित रन बनाने के लिए जूझते नजर आए हैं. चोट से उबरने के बाद वह हैदराबाद के खिलाफ महज चार रन बना सके बल्कि दिल्ली के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए.


IPL 2020: मुंबई इंडियंस के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, जानिए वजह


IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुमराह ने बरपाया कहर, रबाडा को पीछे छोड़ पर्पल कैप पर कब्जा जमाया