इन 5 खिलाड़ियों ने RCB को प्लेऑफ में पहुंचाया, सात मैच के बाद सिर्फ 1 प्रतिशत बची थी उम्मीद
RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर IPL 2024 के प्लेऑफ में लिए क्वालीफाई किया. बेंगलुरु को प्लेऑफ तक पहुंचाने में इन पांच खिलाड़ियों का बड़ा हाथ रहा.
RCB Top-5 Players: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी. बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की. आरसीबी ने लगातार 6 मैच जीतकर खुद को टॉप-4 में पहुंचाया. लेकिन शुरुआती 7 मैचों के बाद आरसीबी के पास प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ 1 प्रतिशत उम्मीद बाकी रह गई थी. इस एक प्रतिशत उम्मीद को टीम के इन पांच खिलाड़ियों ने 100 प्रतिशत में तब्दील किया.
1- विराट कोहली
विराट कोहली तो पहले ही मैच से बेंगलुरु के लिए स्टार रहे. उन्होंने टीम के लिए लगभग हर एक मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की. वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं, जिसके साथ उनके सिर पर ऑरेंज कैप सजा हुआ है. कोहली ने अब तक 14 मैचों की 14 पारियों में 64.36 की औसत और 155.60 के स्ट्राइक रेट से 708 रन बना लिए हैं.
2- विल जैक्स
विल जैक्स को शुरुआती कुछ मैचों में आरसीबी ने मौका नहीं दिया, लेकिन जब वह टीम में आए तो उन्होंने बता कि वह क्या कर सकते हैं. बेंगलुरु ने मुंबई इडियंस के खिलाफ खेले गए छठे लीग मैच में विल जैक्स को मौका दिया और फिर अगले 8 मैचों में वह लगातार टीम का हिस्सा रहे. 8 मैचों में उन्होंने 32.86 की औसत और 175.57 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा.
3- दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने वैसे तो पहले हाफ में टीम के लिए ज़्यादा अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन उससे टीम को जीत नहीं मिल सकी. हालांकि दूसरे हाफ में यानी 7 मैचों के बाद कार्तिक ने ज्यादा बड़ी पारियां तो नहीं खेलीं, लेकिन छोटी-छोटी पारियों के साथ उन्होंने अहम योगदान दिया. जैसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में कार्तिक ने 6 गेंदों में 14 रन बनाए थे.
4- स्वप्निल सिंह
स्पिनर स्वप्निल सिंह आरसीबी के लिए लकी चार्म रहे. बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए अपने 9वें लीग मैच से स्वप्निल सिंह को टीम में शामिल किया. इसी मैच से बेंगलुरु की जीत की कहानी शुरू हुई. इस मैच से लेकर आखिरी लीग मैच तक बेंगलुरु ने लगातार 6 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई. इस दौरान स्वप्निल ने बॉलिंग में 6 विकेट चटकाए और बैटिंग में 28 रन बनाए.
5- यश दयाल
तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल के लिए अब तक आईपीएल 2024 बेहद ही शानदार रहा. यश को बेंगलुरु ने 5 करोड़ की कीमत देकर इस सीज़न के लिए खरीदा था. पिछले सीज़न खराब फॉर्म से जूझने वाले यश ने बेंगलुरु के लिए कमाल किया. चेन्नई के खिलाफ आखिरी लीग मैच में यश दयाल ने आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन देकर टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम योगदान दिया. यश ने इस सीज़न 13 मैचों में 15 विकेट चटका लिए हैं.
ये भी पढ़ें...