महिला आईपीएल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले साल से छह टीमों के महिला आईपीएल का आयोजन करने की तैयारी में है. शुक्रवार को मुंबई में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में 2023 से 6 टीमों के महिला आईपीएल का आयोजन कराने के प्रयास करने का फैसला लिया गया.
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "एजीएम ने इसकी स्वीकृति दे दी है. हम इसे अगले साल से शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं." गौरतलब है कि बीसीसीआई पर काफी समय से महिला आईपीएल शुरू करने का दबाव था. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान पहले ही महिला घरेलू टी20 लीग के आयोजन की बात कर चुके हैं. तब से बीसीसीआई पर महिला आईपीएल शुरू करने का दबाव बढ़ गया था.
बोर्ड शुरूआती चरण में पांच या छह टीमों की योजना बना रहा है. पुरूष आईपीएल की 10 मौजूदा फ्रेंचाइजी को महिला आईपीएल टीमों को खरीदने का पहला मौका दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, कम से कम चार पुरुष आईपीएल फ्रेंचाइजी की बीसीसीआई से यह जानने में दिलचस्पी है कि अगर वे महिला आईपीएल में निवेश करना चाहते हैं तो उन्हें कितना फायदा होगा.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को यहां आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, इसे (पूर्ण महिला आईपीएल) एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी. हम अगले साल इसे शुरू करने की योजना बना रहे हैं. फरवरी में पीटीआई को दिये एक साक्षात्कार में गांगुली ने कहा था कि महिला आईपीएल 2023 में लांच की जायेगी.
आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने भी स्पष्ट किया कि इस सत्र में तीन महिला टीमों के पुरूष आईपीएल प्लेऑफ के साथ ही चार मैच कराये जायेंगे. पटेल ने बैठक के बाद कहा, प्लेऑफ के समय के दौरान तीन टीमों के चार मैच कराये जायेंगे.
पिछले साल महामारी के कारण आईपीएल के दूसरे चरण के संयुक्त अरब अमीरात में कराये जाने के कारण प्रदर्शनी मैच नहीं कराये गये थे. हालांकि 2020 में इनका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था जहां आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स ने खिताब जीता था.
पटेल ने कहा कि महिला आईपीएल में पांच या छह टीमों लेकिन इन्हें एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी. महिला प्रदर्शनी मैचों के पुणे में होने की संभावना है. संचालन परिषद ने 2023-2027 चक्र के आईपीएल मीडिया अधिकार के मुद्दे पर भी चर्चा की. संचालन परिषद के एक सदस्य ने कहा, जल्द ही इसके लिये टेंडर निकलेगा.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: कल KKR से भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स, यहां जानें CSK का पूरा शेड्यूल
IPL 2022: कल CSK से भिड़ेगी KKR, यहां जानें कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल