Women’s T20 Challenge: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को महिला टी20 चैलेंज के आगामी सीजन के लिए सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी का कप्तान बनाया है.  इसके अलावा बीसीसीआई ने सोमवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में 23 मई से शुरू हो रही महिला टी20 चैलेंज के लिए तीन टीमों का ऐलान भी कर दिया है. 2022 महिला टी20 चैलेंज का पहला मैच ट्रेलब्लेज़र और सुपरनोवा के बीच खेला जा रहा है. 


इसमें भारत की महिला खिलाड़ियों के अलावा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. इस साल महिला टी20 चैलेंज में कुल 12 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल किये गए हैं. वहीं, इस टूर्नामेंट के सारे मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे. 


ऐसे रहेगा कार्यक्रम 
 
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 23 मई से हो रही है. इसका फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा. इसमें तीनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी. जिसके बाद टॉप दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस दौरान आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले भी होंगे. 


तीन टीमें लेती है हिस्सा


इस टूर्नामेंट में अभी तक ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवाज और वेलोसिटी के नाम से तीन टीमें खेलती हैं. इसमें सुपरनोवाज ने 2018 और 2019 में खिताब जीता था. जबकि 2020 में ट्रेलब्लेजर्स ने पहली बार खिताब जीता था. 2021 में कोरोना की वजह से इसका आयोजन नहीं हो सकता था. 


ये भी पढ़ें-


Old Is Gold: IPL 2022 में इन खिलाड़ियों ने साबित किया उम्र महज़ एक नंबर है, दमदार प्रदर्शन से लूटी महफिल


IPL: एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानें टॉप-5 में कौन-कौन है शामिलBasil Thampi, Ishant Sharma, Umesh Yadav, Sandeep Sharma, IPL 2022