Women's T20 Challenge Final: ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी के खिलाफ 16 रनों से दर्ज की जीत, फिर भी फाइनल में नहीं मिली जगह
Velocity vs Trailblazers: वुमेन्स टी20 चैलेंज 2022 के तीसरे मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 16 रनों से हराया. हालांकि हार के बावजूद वेलोसिटी फाइनल में पहुंच गई है.
Women's T20 Challenge 2022 Velocity qualified for final: वुमेन्स टी20 चैलेंज 2022 के तीसरे मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 16 रनों से हराया. ट्रेलब्लेजर्स के लिए जेमिमाह रोड्रिगेज ने दमदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 66 रनों की पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में पूनम यादव ने कमाल दिखाया. उन्होंने 2 विकेट झटके. राजेश्वरी को भी दो सफलताएं मिलीं. अहम बात यह रही कि ट्रेलब्लेजर्स की टीम जीत के भी फाइनल में नहीं पहुंच सकी. फाइनल मैच सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा.
मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 190 रन बनाए. इसके जवाब में वेलोसिटी की टीम 174 रन ही बना सकी. वेलोसिटी के लिए शेफाली वर्मा ने 15 गेंदों में 29 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौक शामिल रहे. किरण नवगीरे ने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए रिकॉर्ड पारी खेली. उन्होंने वुमेन्स टी20 चैलेंज का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए. कप्तान दीप्ति कुछ खास नहीं कर सकीं. वे महज 2 रन बनाकर आउट हो गईं. इसी तरह स्नेह राणा भी 11 रन बनाकर चलती बनीं.
ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए जेमिमाह रोड्रिगेज ने दमदार पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं सब्बीनेनी मेघना ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए. हेले मैथ्यूज ने 27 रनों का अहम योगदान दिया. उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए.
वेलोसिटी के लिए सिमरन बहादुर ने 3 ओवरों में 31 रन देकर 2 विकेट लिए. स्नेह राणा ने 4 ओवरों में 37 रन देकर एक विकेट लिया. कैट क्रॉस ने 3 ओवरों में 27 रन देकर एक विकेट लिया. कप्तान दीप्ति शर्मा को एक भी विकेट हाथ नहीं लगा. उन्होंने 3 ओवरों में 25 रन दिए.
यह भी पढ़ें : Women's T20 Challenge 2022: वेलोसिटी के लिए किरण नवगीरे का तूफानी प्रदर्शन, जड़ दी टी20 चैलेंज की सबसे तेज फिफ्टी