ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. फाइनल मुकाबले में इस टीम ने इंग्लिश टीम को एकतरफा अंदाज में मात दी. ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 71 रन से जीता. विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहीं. उन्होंने 138 गेंद पर 170 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. बता दें कि एलिसा ऑस्ट्रेलियी पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की वाइफ हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 356 रन का विशाल स्कोर
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इंग्लैंड की कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी कर डाली. रचेल हायनस 68 रन बनाकर आउट हुईं. उनके बाद ओपनर एलिसा हिली (170) ने बेथ मुनी (62) के साथ भी 156 रन की साझेदारी की. एलिसा 170 रन बनाकर अन्या श्रबसोले का शिकार बनी. जब वह आउट हुईं तब स्कोरबोर्ड पर ऑस्ट्रेलिया के 316 रन हो चुके थे. इसके बाद मध्यक्रम की बल्लेबाजों ने टीम को 350 पार पहुंचाया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इंग्लिश महिला बल्लेबाजों ने टक्कर दी लेकिन यह नाकाफी रही
357 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने इंग्लैंड दबाव में दिखाई दी. टीम ने शुरुआती 2 विकेट महज 38 रन पर ही खो दिए. तीसरे विकेट के लिए कप्तान हिथर नाइट (26) ने नट शिवर (148) के साथ मिलकर 48 रन जोड़े. इस स्कोर पर कप्तान नाइट पवेलियन लौट गईं. यहां से नट शिवर ने एक छोर संभाले रखा और दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते गए. नट शिवर 148 रन बनाकर नाबाद रहीं. लेकिन इंग्लैंड की बाकी बैटिंग लाइनअप उनका साथ नहीं दे सकी और पूरी टीम 43.4 ओवर में 285 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने यह मैच 71 रन से गंवाया.
यह भी पढ़ें..
11 साल पहले इसी दिन भारत ने जीता था वर्ल्ड कप, गंभीर-धोनी ने दिलाई थी एतिहासिक जीत
PBKS vs KKR: कहां हुई पंजाब किंग्स से चूक? KKR से क्यों मिली करारी हार? तीन पॉइंट्स में समझिए