WPL 2023: दिल्ली की लगातार दूसरी जीत, यूपी को 42 रनों से चटाई धूल, बेकार गई ताहिला मैक्ग्रा की शानदार पारी
DCW vs UPW: यूपी वारियर्स को मैच जीतने के लिए 212 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 169 रन बना सकी. हालांकि, ताहिला मैक्ग्राथ ने 50 गेंदों पर नाबाद 90 रनों की शानदार पारी खेली.
RCB-W vs GG-W, Match Highlights: आज वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को 42 रनों से हरा दिया. यह मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी जीत है. पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर हराया था. वहीं, यूपी वारियर्स की पहली हार है. यूपी वारियर्स ने पहले मैच में गुजरात जाएंट्स को हराया था.
यूपी वारियर्स को मिला था 212 रनों का लक्ष्य
यूपी वारियर्स को मैच जीतने के लिए 212 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन एलिसा हीली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 169 रन बना सकी. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने 42 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. यूपी वारियर्स के लिए ताहिला मैक्ग्राथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए. ताहिला मैक्ग्राथ ने 50 गेंदों पर 90* रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा एलिसा हीली ने 17 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली. इसके अलावा देविका वैद ने 21 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया. दिल्ली कैपिट्लस के गेंदबाजों की बात करें तो जेस जोनासन ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा मेरिजन कैप और शिखा पांडे को 1-1 कामयाबी मिली.
मेग लेनिंग ने खेली कप्तानी पारी
बहरहाल, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बना डाले. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान मेग लेनिंग ने 42 गेंदों पर 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 67 रन जोड़े. इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स और जेस जोनासन ने शानदार फिनिश किया. जेस जोनासन ने 20 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े.
ऐसा रहा यूपी वारियर्स के गेंदबाजों का हाल
जेमिमा रॉड्रिग्स ने 22 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े. एलिस कैप्सी ने 10 गेंदों पर 21 रनों की तेज पारी खेली. इसके अलावा शेफाली वर्मा और मेरिजन कैप ने क्रमशः 17 और 16 रनों का योगदान दिया. यूपी वारियर्स के लिए सबनिम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़, ताहिला मैक्ग्राथ और सोफी एस्केस्टोन को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, यूपी वारियर्स के सामने मैच जीतने के लिए 212 रनों का लक्ष्य है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था. जबकि यूपी वारियर्स ने अपने पहले मैच में गुजरात जाएंट्स को शिकस्त दी थी.
ये भी पढ़ें-
PCB ने फिर की BCCI की कॉपी! अब पाकिस्तान वीमेंस लीग का करेगा आयोजन, सामने आई जानकारी