Womens Premier League 2023 Points Table: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली 3 टीमें तय हो चुकी हैं, लेकिन कौन सी टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी इसका फैसला आखिरी लीग मुकाबले के बाद ही हो पाएगा. इसके अलावा पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम और गुजरात जाइंट्स टीम का सफर लीग स्टेज के मुकाबलों के साथ ही समाप्त हो गया.


इस समय प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जो 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल कर चुकी है, टीम का इस समय नेट रनरेट 1.978 का है और उसे अभी एक लीग खेलना बाकी है. इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस महिला टीम काबिज है जिन्होंने 7 मैचों में अब तक 5 में जीत तो हासिल की है लेकिन टीम का नेट रनरेट 1.725 का है.


प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर यूपी वॉरियर्स की टीम है जिन्होंने गुजरात जाइंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यूपी वॉरियर्स टीम अभी तक 7 मुकाबले खेलने के बाद 4 में जीत हासिल कर चुकी है और उसका नेट रनरेट -0.063 का है.


गुजरात और आरसीबी का सफर हुआ समाप्त


पहले सीजन में गुजरात जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स महिला टीम का बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. रॉयल चैलेंजर्स महिला टीम को अपने शुरुआती 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने अपने पिछले 2 मैचों में जीत जरूर हासिल की लेकिन उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें 2 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर काबिज है, जिसमें टीम का नेट रनरेट -1.044 का है. गुजरात जाइंट्स की टीम ने अपने सभी लीग मुकाबले खेल लिए हैं और 8 मैचों में टीम सिर्फ 2 में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी.


यह भी पढ़ें...


पाकिस्तान-न्यूजीलैंड वनडे और टी20 सीरीज के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानें PCB ने क्यों लिया यह फैसला