Womens Premier League 2023: वूमेन्स प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है और पहले सीजन के पहले मैच में ही काफी सारी घटनाएं घट चुकी हैं. पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. मुंबई के लिए तो अभी तक में पहला मैच काफी अच्छा रहा है, लेकिन गुजरात जायंट्स के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है. गुजरात की कप्तान बेथ मूनी चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो चुकी हैं.
गुजरात के लिए वूमेन्स प्रीमियर लीग का पहला मैच अब तक बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है. पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 200 से ज्यादा रन खा लिए और फिर बल्लेबाजी की शुरुआत हुई तो कप्तान बेथ मूनी तीसरी ही गेंद पर चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गई और उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा. उसके बाद गुजरात ने महज 5 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिया. लिहाजा, गुजरात की टीम के लिए अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है.
गुजरात की कप्तान हुई चोटिल
गुजरात को सबसे बड़ा झटका उनके कप्तान के रूप में मिला है. गुजरात के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी को शायद पीछे की तरफ मुड़ते हुए एंकल में मोच आई. वह काफी दर्द में दिखाई दे रही थी, और उसके बाद उन्हें फिजियो को मैदान पर बुलाना पड़ा, लेकिन गुजरात जायंट्स की कप्तान बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं दिख रही थी. आखिरकार कप्तान को पवेलियन वापस जाना पड़ा. यह गुजरात की टीम के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि पहले मैच में ही कप्तान का चोटिल होना टीम का बैलेंस पूरी तरह से बिगाड़ सकता है.
बेथ मूनी गुजरात के लिए एक अति-महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. वह गुजरात की कप्तान होने के साथ-साथ विकेटकीपर और ओपनिंग बल्लेबाज भी हैं. ऐसे में उनके चोटिल होने से गुजरात टीम मैनेजमेंट के सामने एक साथ 3 बड़ी समस्याएं आ जाएंगी. टीम और क्रिकेट के सभी फैन्स को उम्मीद होगी की बेथ मूनी की चोट ज्यादा गंभीर ना हो और वह जल्द ही टीम में वापसी करे.