WPL 2023 Opening Ceremony, AP Dhillon: विमेंस आईपीएल 2023 से पहले ओपनिंग सेरेमीन हुई. इस रंगारंग कार्यक्रम में मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने गानों से समा बांधा. ओपनिंग सेरेमीन देख रहे दर्शक उनके गानों पर जमकर झूमे. एपी ढिल्लों ने अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत फेमस गाने ‘ब्राउन मुंडे’ के साथ की. इसके बाद, उन्होंने अपने कई गानों पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया. 


एपी ढल्लों के परफॉर्मेंस की वीडियो विमेंस प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के ज़रिए शेयर की गई. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके परफॉर्मेंस में क्या शानदार एनर्जी दिख रही है. वीडियो में दिखाया गया कि वहां मौजूद दर्शक एपी ढिल्लों के साथ गानों पर झूमते हुए दिखाई दिए. उन्होंने शुरुआत से लेकर आखीर तक दर्शकों को अपने साथ बांधे हुए रखा. 






मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा पहला मैच


महिला आईपीएल 2023 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जा रहा है. यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले यहीं ओपनिंग सेरेमनी हुई. बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा अडवाणी ने अपने परफॉर्मेंस से ओपनिंग सेरेमनी का आगाज़ किया. इसके बाद, एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने डांस मूव्स से दर्शकों को दीवाना बनाया. 


ऐसा होगा पूरा सीज़न


विमेंस प्रीमियर लीग में कुल 20 लीग मैच खेले जाएंगे. वहीं फाइनल मैच 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. ये सारे मैच 23 दिनों के अंदर खेले जाएंगे. इस सीज़न में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें यूपी वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शामिल होगी. 


गौरलतब है कि टूर्नामेंट में आखिरी लीग मैच यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 21 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेले खेले जा रहे पहले मैच में हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की और बेथ मूनी गुजरात जाएंट्स की कमान संभाल रही हैं. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs AUS: इंदौर में मिली हार ने रोहित को प्लान चेंज करने पर किया मजबूर! चौथे टेस्ट में दिग्गज गेंदबाज की होगी एंट्री