MI-W vs RCB-W, 1 Innings Highligh: वीमेंस प्रीमियर लीग के चौथे मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम 18.4 ओवर में 155 रनों पर सिमट गई. इस तरह हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर 28 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्के लगाया. वहीं, आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने 17 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े.


तेज शुरूआत के बाद लड़खड़ाई आरसीबी की टीम


इसके अलावा कनिका आहुजा ने 13 गेंदों पर 22 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्के लगाए. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरूआत शानदार रही. ओपनर स्मृति मंधाना और सोफिया डिवाइन ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 39 जड़े, लेकिन इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं. एक वक्त 4.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 39 रन बनाकर टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन 43 रनों तक आरसीबी के 4 खिलाड़ी पवैलियन लौट गए. इस तरह स्मृति मंधाना की टीम ने 4 रनों के अंतराल में 4 विकेट गवां दिए.


ऐसा रहा मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों का हाल


मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बात करें तो हैली मैथ्यूज सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं. हैली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा साइका इस्साक को 2 कामयाबी मिली. साइका इस्साक ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, पूजा वस्त्राकर और नेट सीवर ब्रंट को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य है. मुंबई इंडियंस ने अपने पहले मैच में गुजरात जाएंट्स को 143 रनों के बड़े अंतर से हराया. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में 60 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट से पहले रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट से पहले खेतों में गन्ने का मजा लेते नजर आए मोहम्मद शमी, फोटो वायरल