DCW vs RCBW: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स की शेफाली वर्मा ने हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया. इस कैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाज सोफिया डिवाइन के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के फील्डरों को भी भरोसा नहीं हुआ. इसके बाद मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर को रेफर किया. हालांकि, थर्ड अंपायर ने सोफिया डिवाइन को आउट करार दिया. दरअसल, रिप्ले में साफ दिख रहा था कि शेफाली वर्मा ने कैच पकड़ लिया है. उन्होंने डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया.


शेफाली वर्मा का कैच हुआ वायरल


बहरहाल, सोशल मीडिया पर शेफाली वर्मा का कैच तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस को शेफाली वर्मा का कैच खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कैच पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों पर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के दोनों ओपनर ने शानदार शुरूआत की. शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग ने पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में 162 रन बना डाले.






शेफाली वर्मा ने बल्लेबाजी में भी दिखाया दम


शेफाली वर्मा के अलावा मेग लेनिंग ने 43 गेंदों पर 72 रन बनाए. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी पारी में 14 चौके जड़े. मरजिन कैप ने 17 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटी. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके जड़े. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एकमात्र सफल गेंदबाज हीथर नाइट रहीं.


ऐसा रहा मैच का हाल


वहीं, इस मैच में स्मृति मंधाना की टीम को 60 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 224 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन स्मृति मंधाना की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 163 रन बना सकी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. जबकि इसके अलावा हीथर नाइट और एलिस पैरी ने क्रमशः 34 और 31 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए तारा नॉरिस ने बेहतरीन गेंदबाजी की. तारा नॉरिस ने 4 ओवर में 29 रन देकर 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.


ये भी पढ़ें-


WPL 2023: शेफाली वर्मा की तूफानी पारी, आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर की पिटाई