UPW-W vs DC-W, 1 Innings Highlight: वीमेंस प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में यूपी वारियर्ज ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्ज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाए. इस तरह मेग लेनिंग की टीम को टेबल टॉपर बनने के लिए 139 रन बनाने होंगे. यूपी वारियर्ज के लिए ताहिल मैक्ग्राथ ने ताबड़तोड़ पारी खेली. इस खिलाड़ी ने महज 32 गेंदों पर 58 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े.


ताहिल मैक्ग्राथ ने खेली ताबड़तोड़ पारी


इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्ज की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गवांती रही. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने यूपी वारियर्ज के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. यूपी वारियर्ज की कप्तान एलिसा हीली ने 34 गेंदों पर 36 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्के जड़े. जबकि श्वेता सेहरावत ने 12 गेंदों पर 19 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े. बहरहाल, यूपी वारियर्ज के ज्यादातर बल्लेबाजों ने निराश किया.


ऐसा रहा दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों का हाल


यूपी वारियर्ज के लिए ताहिल मैक्ग्राथ आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस वजह से एलिसा हीली की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बात करें तो एलिस कैप्सी सबसे कामयाब गेंदबाजी रही. इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि राधा यादव ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा जेस जोनासन को 1 कामयाबी मिली. बहरहाल, अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लेती है तो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. फिलहाल, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 12 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.


ये भी पढ़ें...


Cricket Story: एतिहासिक ईडेन गार्डेन टेस्ट मैच से पहले फिट नहीं थे वीवीएस लक्ष्मण, लेकिन खेले तो बना दिया बड़ा रिकार्ड