WPL 2023: मुकम्मल हुआ विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन, जानिए क्या रही टूर्नामेंट की खासियत?
WPL: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला सत्र समाप्त हो गया. मुंबई इंडियंस की टीम महिला आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीतने में सफल रही. फाइनल में उसने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया.
Women Premier League 2023: मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत के बाद विमेंस प्रीमियर लीग 2023 टूर्नामेंट समाप्त हो गया. फाइनल में हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से शिकस्त दी. यह महिला आईपीएल का पहला सीजन था जिसमें 5 टीमों ने भाग लिया. इन सभी टीमों के बीच ओवर ऑल 20 लीग मैच खेले गए. इस दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला सीजन कई मायनों में खास रहा. आइए लीग की कुछ प्रमुख चीजों पर नजर डालते हैं.
दुनियाभर की खिलाड़ी शामिल हुईं
विमेंस प्रीमियर लीग की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इस लीग में दुनियाभर की खिलाड़ी शामिल हुईं. ऐसा बहुत कम देखने में आया है कि लीग का पहला साल हो पूरी दुनिया की खिलाड़ी उसमें खेलने के लिए बेताब हों. लेकिन विमेंस प्रीमियर लीग का आकर्षण कुछ ऐसा ही था जिसके चलते स्टार्स खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. लीग की लोकप्रियता का आलम यह था कि मैच के दौरान स्टैंड्स फुल नजर आए. विमेंस प्रीमियर लीग के मैचों में अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों से ज्यादा भीड़ दिखी. लीग में उन सभी चीजों को शामिल किया गया जिन्हें पुरुष आईपीएल में किया जाता है. जिसके चलते यह टूर्नामेंट खास बना.
दुनिया की पहली लीग
विमेंस प्रीमियर लीग दुनिया की पहली लीग है जिसमें महिला खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ. यह ऑक्शन आईपीएल के तर्ज पर हुआ. हर टीम के पास खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए खुली छूट थी. नीलामी के दौरान कई प्लेयर्स पर पैसों की जमकर बारिश हुई. इससे पहले दुनिया में किसी भी महिला टी20 लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन ऐसे नहीं हुआ. बिग बैश लीग द हंड्रेड समेत कुछ ऐसे टूर्नामेंट हैं जिनमें इस तरह के ऑक्शन वाली बात नहीं है. इन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी भी खेल चुकी हैं. इन टूर्नामेंट का अलग ड्राफ्टिंग सिस्टम है.
यह भी पढ़ें:
AFG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार सीरीज जीतने के बाद क्या बोले कप्तान राशिद खान?