WPL 2024 Auction: काशवी को बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा मिली कीमत, ऑक्शन में 30 खिलाड़ियों पर खर्च हुए करोड़ों
WPL 2024 Auction Updates: वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में काशवी गौतम को बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा कीमत मिली. भारत की और भी खिलाड़ियों को अच्छी रकम मिली है.
LIVE

Background
WPL 2024 Auction: भारत की काशवी को मिली मोटी रकम, सदरलैंड को भी मिले 2 करोड़
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन खत्म हो चुका है. पांच फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. इस ऑक्शन में गुमनाम खिलाड़ियों को भी मोटी रकम मिली है. गुजरात ने काफी पैसा खर्च किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने एनाबेल सदरलैंड को 2 करोड़ रुपए में खरीदा. गुजरात जायंट्स ने काशवी गौतम पर बड़ा दांव खेला है. उन्हें टीम ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा है. दिनेश को यूपी वॉरियर्स ने 1.3 करोड़ रुपए में खरीदा है. गुजरात ने फीबी लिचफील्ड पर भी बड़ा दांव लगाया. गुजरात ने उन्हें 1 करोड़ रुपए में खरीदा.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
WPL 2024 Auction Live: सोफी मॉलन्यू को आरसीबी ने खरीदा
सोफी मॉलन्यू का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. उन्हें आरसीबी ने खरीदा. तरन्नुम पठान का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. उन्हें गुजरात ने खरीदा. कोमलप्रीत कौर अनसोल्ड रहीं.
WPL 2024 Auction Live: सिमरन को आरसीबी ने खरीदा
सिमरन बहादुर का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. उन्हें आरसीबी ने बेस प्राइस के साथ खरीदा. गौहर सुल्ताना का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. उन्हें यूपी ने खरीदा.उमा छेत्री का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. वे अनसोल्ड रहीं.
WPL 2024 Auction Live: गुजरात ने वेदा पर लगाया दांव
भारतीय बैटर वेदा कृष्णामूर्ति एक बार फिर से ऑक्शन में आई हैं. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए है. वेदा को गुजरात ने खरीदा. सबिनेनी मेघना का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. उन्हें आरसीबी ने खरीदा. सुषमा वर्मा का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. वे अनसोल्ड रहीं.
WPL 2024 Auction Live: शुभा पर आरसीबी ने लगाया दांव
शुभा सतीश को आरसीबी ने 10 लाख रुपए में खरीदा. वे भारतीय ऑलराउंडर हैं. दिल्ली और मुंबई की टीमें पूरी हो चुकी हैं. गुजरात, बैंगलोर और यूपी को अभी भी खिलाड़ियों की जरूरत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

