WPL 2024 Auction: काशवी को बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा मिली कीमत, ऑक्शन में 30 खिलाड़ियों पर खर्च हुए करोड़ों
WPL 2024 Auction Updates: वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में काशवी गौतम को बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा कीमत मिली. भारत की और भी खिलाड़ियों को अच्छी रकम मिली है.
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन खत्म हो चुका है. पांच फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. इस ऑक्शन में गुमनाम खिलाड़ियों को भी मोटी रकम मिली है. गुजरात ने काफी पैसा खर्च किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने एनाबेल सदरलैंड को 2 करोड़ रुपए में खरीदा. गुजरात जायंट्स ने काशवी गौतम पर बड़ा दांव खेला है. उन्हें टीम ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा है. दिनेश को यूपी वॉरियर्स ने 1.3 करोड़ रुपए में खरीदा है. गुजरात ने फीबी लिचफील्ड पर भी बड़ा दांव लगाया. गुजरात ने उन्हें 1 करोड़ रुपए में खरीदा.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
सोफी मॉलन्यू का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. उन्हें आरसीबी ने खरीदा. तरन्नुम पठान का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. उन्हें गुजरात ने खरीदा. कोमलप्रीत कौर अनसोल्ड रहीं.
सिमरन बहादुर का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. उन्हें आरसीबी ने बेस प्राइस के साथ खरीदा. गौहर सुल्ताना का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. उन्हें यूपी ने खरीदा.उमा छेत्री का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. वे अनसोल्ड रहीं.
भारतीय बैटर वेदा कृष्णामूर्ति एक बार फिर से ऑक्शन में आई हैं. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए है. वेदा को गुजरात ने खरीदा. सबिनेनी मेघना का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. उन्हें आरसीबी ने खरीदा. सुषमा वर्मा का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. वे अनसोल्ड रहीं.
शुभा सतीश को आरसीबी ने 10 लाख रुपए में खरीदा. वे भारतीय ऑलराउंडर हैं. दिल्ली और मुंबई की टीमें पूरी हो चुकी हैं. गुजरात, बैंगलोर और यूपी को अभी भी खिलाड़ियों की जरूरत है.
कीर्तना बालाकृष्णन को मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइस पर खरीदा. उनका दाम 10 लाख रुपए था. पेज स्कॉफील्ड का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. वे अनसोल्ड रहीं.अनुष्का शर्मा अनसोल्ड रहीं.आयरिस ज्विलिंग भी अनसोल्ड रहीं.
अश्विनी कुमारी का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. मिलीसेंट इलिंगबर्थ अनसोल्ड रहीं. फातिमा जाफर का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइस के साथ खरीदा.
कैथरीन ब्राइस का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. उन्हें गुजरात जायंट्स ने बेस प्राइस के साथ खरीदा. भारतीय ऑलराउंडर मन्नत कश्यप का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. उन्हें भी गुजरात ने बेस प्राइस के साथ खरीदा. भारतीय बैटर धारा गुज्जर का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. वे अनसोल्ड रहीं.
लॉरेन चेटल का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. उन्हें गुजरात जायंट्स ने बेस प्राइस पर खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निकोला कैरी का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. वे अनसोल्ड रहीं. इंग्लैंड की ऑलराउंडर एलिस डेविडसन रिचडर्स का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. वे भी अनसोल्ड रहीं.
प्रिया मिश्रा का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. उन्हें गुजरात जायंट्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा. सुनंदा येत्रेकर का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. वे अनसोल्ड रहीं. सोनम यादव भी अनसोल्ड रहीं.
अदिति चौहान का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. लेकिन उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई. कोमलप्रीत कौर का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. वे भी अनसोल्ड रहीं. रेखा सिंह भी अनसोल्ड रहीं.
साइमा ठाकोर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. यूपी वॉरियर्स ने साइमा को बेस प्राइस पर खरीदा. वहीं राघवी बिष्ट अनसोल्ड रहीं. पारुषि प्रभाकर भी अनसोल्ड रहीं. हर्ली गाला का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. वे भी अनसोल्ड रहीं. सेट नंबर 8 खत्म हो चुका है. अब 9वें सेट की शुरुआत होगी.
अमनदीप कौर का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. उन्हें मुंबई ने खरीदा. गौतमी नाइक और जी त्रिषा अनसोल्ड रहीं.
सजीवन सजना का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15 लाख रुपए में खरीदा. सजना भारत की ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. इससे पहले पूनम खेमनार को यूपी वॉरियर्स ने 10 लाख रुपए में खरीदा था.
काशवी गौतम का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. काशवी को लेकर गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. उनकी बोली 2 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. इसके बाद यूपी ने काफी विचार किया. लेकिन अंत में गुजरात ने बाजी मारी. उन्हें गुजरात ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा.
अपर्णा मंडल का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस के साथ खरीदा. सारा ब्राइस अनसोल्ड रहीं. उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपए था.
ज्ञानंदा दिव्या का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. वे अनसोल्ड रहीं. रिद्धिमा अग्रवाल भी अनसोल्ड रहीं. अब सेट नंबर 7 की शुरुआत होगी. इसमें विकेटकीपर्स पर बोली लगाई जाएगी.
तृषा पूजिता को गुजरात जायंट्स ने बेस प्राइस पर खरीदा. वे 10 लाख रुपए में बिकीं. तृषा बैटर हैं. जासिया अख्तर अनसोल्ड रहीं. आरुषि गोयल का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. लेकिन वे भी अनसोल्ड रहीं.
वृंदा दिनेश का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 1.30 करोड़ रुपए में खरीदा. वृंदा को उनके बेस प्राइस से करीब 13 गुना ज्यादा दाम मिला.
गौहर सुल्ताना का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. वे अनसोल्ड रहीं. श्रीलंकाई खिलाड़ी इनोका रनावीरा का बेस प्राइस भी 30 लाख रुपए था. लेकिन वे भी अनसोल्ड रहीं. इस तरह पांचवां सेट खत्म हुआ. अब अनकैप्ड प्लेयर्स पर बोली लगेगी.
भारत की एकता बिष्ट का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. उन्हें खरीदने के लिए गुजरात और बैंगलोर के बीच कड़ी टक्कर हुई. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 60 लाख रुपए में खरीदा.
आरसीबी ने केट क्रॉस पर दांव लगाया है. वे इंग्लैंड की तेज गेंदबाज हैं. क्रॉस को आरसीबी ने 30 लाख रुपए में खरीदा. यह उनका बेस प्राइस था.
किम गार्थ का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. वे भी अनसोल्ड रहीं. सिमरन बहादुर का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. वे भी अनसोल्ड रहीं.
दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माईल का बेस प्राइस 40 लाख रुपए था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.20 करोड़ रुपए में खरीदा. शबनिम पर गुजरात जायंट्स ने भी बोली लगाई थी. लेकिन वे नहीं खरीद सके.
सेट 4 की शुरुआत हो रही है. इसमें तेज गेंदबाजों पर बोली लगाई जाएगी. पहली बोली ली तहूहू पर लगी. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए है. वे अनसोल्ड रहीं.
नुजहत परवीन का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. वे भी अनसोल्ड रहीं. इस तरह तीसरा सेट खत्म हुआ. एक ब्रेक लिया गया है.
बेस हीथ पर बोली लगी. वे विकेटकीपर बैटर हैं. हीथ का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. लेकिन वे अनसोल्ड रहीं. भारत की सुषमा वर्मा भी अनसोल्ड रहीं. उनका बेस प्राइस भी 30 लाख रुपए था. एमी जोन्स भी अनसोल्ड रहीं.
अब तीसरे सेट की शुरुआत होगी. इसमें विकेटकीपर्स पर बोली लगाई जाएगी. दूसरा सेट खत्म हो चुका है.
भारत की मेघना सिंह को गुजरात जायंट्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा. मेघना ऑलराउंडर हैं. वहीं सबिनेनी मेघना अनसोल्ड रहीं. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. डिएंड्रा डॉटिन भी अनसोल्ड रहीं. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था.
एनाबेल सदरलैंड को लेकर ऑक्शन में कई टीमों के बीच भिड़ंत दिखीं. सदरलैंड का बेस प्राइस 40 लाख रुपए था. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा. वे इस ऑक्शन की अभी तक की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं.
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर जोर्जिया वेरहम को आरसीबी ने 40 लाख रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपए ही था. भारत की ऑलराउंडर देविका वैद्य अनसोल्ड रहीं. देविका का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था.
भारत की प्रिया पूनिया अनसोल्ड रहीं. प्रिया का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. सेट नंबर 1 खत्म हो चुका है. अब सेट नंबर 2 में ऑलराउंडर्स पर बोली लगाई जाएगी.
भारत की अनुभवी खिलाड़ी वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम राउत और मोना मेश्राम अनसोल्ड रहीं. इन तीनों का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. वेदा गुजरात जायंट्स के लिए खेल चुकी हैं.
डैनी वायट पर दूसरी बोली लगी. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने बेस प्राइस के साथ खरीदा. वे इंग्लैंड की बैटर हैं. वहीं भारत की भारती फूलमाली अनसोल्ड रहीं.
ऑक्शन 2024 की पहली बोली फीबी लिचफील्ड पर लगी. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. लिचफील्ड को लेकर ऑक्शन के दौरान यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच कड़ी टक्कर हुई. लेकिन उन्हें गुजरात ने 1 करोड़ रुपए देकर खरीद लिया.
इस बार भी मल्लिका सागर ऑक्शनीर हैं. उन्होंने रोजर बिन्नी को शुक्रिया कहा. ऑक्शन के पहले सेट में बैटर्स और कैप्ड प्लेयर को चुना जाएगा.
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन शुरू होने वाला है. ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी के लोग आ चुके हैं. ऑक्शन की शुरुआत में बीसीसीआई के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने सभी का वेलकम किया.
पूनम राउत पर बड़ी बोली लग सकती है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए है. पूनम में कई मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है. डैनी वायट का बेस प्राइस भी 30 लाख रुपए है. उन पर भी बड़ी बोली लग सकती है.
ऑक्शन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसका आगाज दोपहर 3 बजे से होगा. सभी टीमों के लिए टेबल सजा दी गई हैं. वीमेंस प्रीमियर लीग के एक्स हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की गई हैं.
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए मुंबई में दोपहर 3 बजे से ऑक्शन होगा. इसके लिए सभी टीमें तैयार हैं. पांच फ्रेंचाइजियां इसमें हिस्सा ले रही हैं.
गुजरात जायंट्स ने ऑक्शन से पहले कई प्लेयर्स को रिलीज किया है. टीम ने एनाबेल सदरलैंड, अश्वनी कुमारी, जॉर्जिया वेयरहैम, हर्ले गाला, किम गर्थ, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, पारुनिका सिसौदिया, सब्बीनेनी मेघना, सोफिया डंकले और सुषमा वर्मा को छोड़ा है. गुजरात के पास 5.95 करोड़ रुपए सैलेरी देने के लिए हैं. उसके पास कुल 10 स्लॉट भी खाली हैं.
आरसीबी ने डेन वान नीकेर्क, एरिन बर्न्स, कोमल झंझड, मेगन शट्ट, पूनम खेमनार, प्रीति बोस और सहाना पवार रिलीज किया था. उसके पास 7 स्लॉट खाली हैं. वहीं पर्स में 3.35 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. आरसीबी इस बार मिडिल ऑर्डर को लेकर पैसा खर्च कर सकती है.
यूपी वॉरियर्ज ने देविका वैद्य, शबनीम इस्माइल, शिवाली शिंदे और सिमरन शेख को रिलीज किया था. उसके पास 4 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं. वहीं कुल 5 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली है. यूपी को एक विदेशी प्लेयर भी लेना होगा.
मुंबई इंडियंस की बात करें तो उसने ऑक्शन की पूरी तैयारी कर ली है. मुंबई ने धारा गुज्जर, हीथर ग्राहम, नीलम बिष्ट और सोनम यादव को रिलीज किया था. अब उसके पास 2.1 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं. टीम के पास पांच स्लॉट खाली हैं.
WPL 2024 के ऑक्शन के लिए गुजरात के पास 5.95 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं. दिल्ली कैपिटल्स के पास 2.25 करोड़ रुपए हैं. मुंबई के पास 2.1 करोड़ रुपए हैं. आरसीबी के पास 3.35 करोड़ और यूपी के पास 4 करोड़ रुपए हैं.
नमस्कार, एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए मुंबई में ऑक्शन का आयोजन होगा. इससे जुड़े लाइव अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
WPL 2024 Auction Live Updates: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए मुंबई में ऑक्शन होगा. लीग की पांच फ्रेंचाइजी करीब 17.65 करोड़ रुपए खर्च करेंगी. पांच टीमों के पास 30 स्लॉट खाली हैं. इस बार ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा गुजरात जायंट्स के पास है. उसके पास 10 स्लॉट और 5.95 करोड़ रुपए हैं. गुजरात को 3 विदेशी प्लेयर्स भी लेने होंगे. दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और यूपी वॉरियर्ज की टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी.
डब्ल्यूपीएल 2024 के ऑक्शन में कुल 165 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. इसमें 104 भारतीय और 61 विदेशी प्लेयर्स हैं. अगर कैप्ड प्लेयर्स की बात करें तो उनकी संख्या 56 है. ऑक्शन में भारत की मानसी जोशी पर बड़ी बोली लग सकती है. मानसी पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स का हिस्सा थीं. लेकिन गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया है. मोनिका पटेल, किम गार्थ, एनाबेल सदरलैंड को भी गुजरात ने रिलीज कर दिया है. मुंबई ने हीथर ग्राहम को रिलीज किया था. इस सीजन में उन्हें भी अच्छी रकम मिल सकती है.
यूपी वारियर्स -
रिटेन की गई प्लेयर्स: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर -
रिटेन की गई प्लेयर्स: आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, हीदर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन
गुजरात जायंट्स -
रिटेन की गई प्लेयर्स: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवेर
मुंबई इंडियंस -
रिटेन की गई प्लेयर्स: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काज़ी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया
दिल्ली कैपिटल्स -
रिटेन की गई प्लेयर्स: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिज़ैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तान्या भाटिया, तितास साधु
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -