WPL 2024: यूपी-मुंबई के मैच के दौरान मैदान में घुसा शख्स, महिला क्रिकेटर ने सिखा दिया सबक
Mumbai Indians Women vs UP Warriorz: वीमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान एक शख्स मैदान में घुस गया. यह देख एलिसा हीली ने उसे पिच की तरफ जाने से रोक दिया.
WPL 2024 UPW vs MIW: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का छठा मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में यूपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की. मैच के दौरान एक हैरान करने वाला नजारा दिखाई दिया. यूपी-मुंबई के मुकाबले के दौरान एक शख्स मैदान में घुस गया. उसने सुरक्षाकर्मियों को चकमा दिया और पिच करीब तक पहुंच गया. यह देख यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने उसे रोक दिया. एलिसा ने उसे पिच तक नहीं जाने दिया.
दरअसल यूपी ने बैंगलुरु में खेले गए मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान मुंबई की टीम पहले बैटिंग के लिए मैदान पर पहुंची. मुंबई की पारी के दौरान एक शख्स सुरक्षा में सेंध लगाकर मैदान पर पहुंच गया. यह देख एलिसा हीली ने उसे पिच के करीब पहुंचते ही रोक दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक एलिसा को लगा कि वह पिच को नुकसान पहुंचा सकता है. इसी वजह से उसे तुरंत रोक दिया और इसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए.
क्रिकेट मैचों में इस तरह के नजारे पहले भी देखने को मिल सकते हैं. टीम इंडिया के एक मैच में रोहित शर्मा का फैन मैदान पर पहुंच गया था. विराट कोहली का भी एक फैन ऐसा कर चुका है.
बता दें कि मुंबई ने यूपी के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 161 रन बनाए. इस दौरान हीली मैथ्यूज ने 47 गेंदों में 55 रनबनाए. उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. यास्टिका भाटिया ने 26 रनों का योगदान दिया. वॉन्ग ने 6 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए. उन्होंने एक छक्का और एक छक्का लगाया. इसके जवाब में यूपी ने 16.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. किरन नवगिरे ने 31 गेंदों में 57 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए.
Healy ma'am i was not aware of your game 😭🔥 pic.twitter.com/5o0HX8LrgA
— Bleed Blue (@CricCrazyVeena) February 28, 2024
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: देवदत्त पडिक्कल को मिल सकता है डेब्यू का मौका, धर्मशाला में बदलेगी प्लेइंग इलेवन?