DC vs RCB WPL 2024 Final: स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिताब से महज एक कदम दूर है. उसका वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से सामना होगा. आरसीबी की मेंस टीम अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पायी है. जबकि वह तीन बार फाइनल में पहुंची. अब वीमेंस टीम फाइनल में पहुंची है. मंधाना की टीम काफी मजबूत है और वह खिताब की दावेदार भी है. आरसीबी को वीमेंस टीम खिताब दिला सकती है.


आरसीबी का वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 में निराशाजनक परफॉर्मेंस रहा था. लेकिन इस बार टीम खिताब की दावेदारी पेश कर रही है. आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल 2023 में 8 मैच खेले थे और इस दौरान सिर्फ 2 मैच जीते थे. उसे 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल 2024 में 8 मैच खेले और 4 में जीत दर्ज की. उसे 4 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा. आरसीबी ने एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराया था. 


आरसीबी को जीत दिला सकती हैं ये तीन प्लेयर्स -


आरसीबी के पास एलिस पेरी, स्मृति मंधाना और आशा सोभना जैसी प्लेयर्स हैं. इन तीनों ने इस सीजन में शानदार परफॉर्म किया है. एलिस पेरी फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 312 रन बनाए हैं. वहीं सोभना ने 9 मैचों में 10 विकेट झटके हैं. मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 9 मैचों में 269 रन बनाए हैं. ये तीनों प्लेयर्स आरसीबी के लिए फाइनल में अहम साबित हो सकती हैं.


तीन बार फाइनल में पहुंची मेंस टीम और तीनों बार चूकी -


आरसीबी की मेंस टीम उसे खिताब नहीं दिला सकी. लेकिन वीमेंस टीम से सभी को उम्मीद है. अगर मेंस टीम के परफॉर्मेंस को देखें तो वह तीन बार फाइनल में पहुंची. लेकिन तीनों बार खिताब से चूक गई. आरसीबी आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ फाइनल में मैदान में उतरी. उसे इस मुकाबले में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2011 में के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना किया. सीएसके ने 58 रनों से जीत दर्ज की थी. उसे 2016 के फाइनल में सनराइजर्स हैदाराबाद ने हराया था. आरसीबी को इस मैच में 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा.




वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मैच के लिए आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एस मेघना/दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर


यह भी पढ़ें : RCB और दिल्ली के बीच खेला जाएगा फाइनल, जानें कब और कैसे फ्री में देख सकेंगे लाइव मैच