WPL 2024 Final: RCB के लिए गेम चेंजर रहीं श्रेयंका पाटिल, मुंबई की हार के पीछे ये रहा बड़ा कारण
RCB vs MI Eliminator: आरसीबी ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. उसके लिए एलिस पैरी और श्रेयंका ने एलिमिनेटर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया.
RCB vs MI Eliminator WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. उसने एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हरा दिया. आरसीबी ने काफी रोमांचक जीत दर्ज की. उसने पहले बैटिंग करते हुए 135 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 130 रन ही बना सकी.आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल और एलिस पैरी ने शानदार प्रदर्शन किया. एलिस पैरी ने अर्धशतक जड़ा. वहीं श्रेयंका ने 2 विकेट लिए. मुंबई की हार के पीछे कुछ अहम कारण रहे.
मुंबई की टीम अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पायी. उसने आरसीबी की पारी के दौरान पहला विकेट 20 रनों के स्कोर पर लिया. वहीं दूसरा विकेट भी 20 रनों के स्कोर पर ही ले लिया. तीसरा विकेट 23 रनों के स्कोर पर लिया. लेकिन मुंबई की बॉलर्स एलिस पैरी को सही समय पर आउट नहीं कर पायीं. पैरी ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया. आखिरी वेरहम के 18 रन भी मुंबई पर भारी पड़े. उन्होंने 10 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का लगाया.
अगर मुंबई की पारी की बात करें तो उसके लिए कोई भी एक छोर को मजबूती से पकड़कर खेलने वाला नहीं था. टीम की ओपनर यास्टिका 19 रन बनाकर आउट हुईं. हीली मैथ्यूज 15 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. नेट साइवर ब्रंट 23 रन बनाकर चलती बनीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 33 रन बनाकर आउट हुईं. एमिला केर 27 रन बनाकर नाबाद रहीं. लेकिन उन्होंने 25 गेंदों में सिर्फ 2 चौके लगाए.
आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल के साथ-साथ बाकी बॉलर्स का भी परफॉर्मेंस अहम रहा. श्रेयंका ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए. एलिस पैरी ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस की. उन्होंने हाफ सेंचुरी के बाद विकेट भी लिया. पैरी ने 4 ओवरों में 29 रन दिए और 1 विकेट लिया. सोफिया, जॉर्जिया वेरहम और आशा को 1-1 विकेट मिला.
यह भी पढ़ें : LCT 2024: केविन ओ ब्रायन की तूफानी पारी के बावजूद हारी ऑरोन फिंच की टीम, दुबई जाएंट्स ने 56 रनों से जीता मैच