WPL 2025 Auction Date: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन को लेकर अहम जानकारी सामने आयी है. इसके लिए 120 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. वीमेंस आईपीएल या वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन का आयोजन 15 दिसंबर को बैंगलोर में होगा. इसके लिए सभी पांच फ्रेंचाइजी ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑक्शन के लिए 91 भारतीय खिलाड़ियों को फाइनल किया है. जबकि 29 विदेशी प्लेयर्स भी ऑक्शन में शामिल होंगी.
डब्ल्यूपीएल के ऑक्शन के लिए 120 खिलाड़ियों की लिस्ट शनिवार रात जारी हुई. इसमें 9 कैप्ड इंडियन प्लेयर्स हैं. वहीं 21 कैप्ड विदेशी प्लेयर्स हैं. इसके साथ ही 82 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी ऑक्शन लिस्ट में रखा गया है. इसमें इंग्लैंड की हीथर नाइट का बेस प्राइस सबसे ज्यादा है. हीथर का बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. वहीं कुछ खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30 लाख रुपए है. जबकि कई प्लेयर्स का बेस प्राइस 10 लाख रुपए भी है.
किस टीम के पास है सबसे ज्यादा पैसा -
गुजरात जायंट्स के पास सबसे ज्यादा पैसा बचा है. उसके पर्स में ऑक्शन के लिए 4.40 करोड़ रुपए हैं. उसने रिटेंशन में 10.60 करोड़ रुपए खर्च किए थे. यूपी वॉरियर्स के पास 3.90 करोड़ रुपए बचे हैं. उसने 11.10 करोड़ रुपए रिटेंशन में खर्च किए हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 3.25 करोड़ रुपए बचे हैं. आरसीबी ने 11.75 करोड़ रुपए पहले ही खर्च कर दिए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे कम पैसा है. उसने 12.50 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. अब 2.50 करोड़ बचे हैं. जबकि मुंबई इंडियंस के पास 2.65 करोड़ रुपए हैं.
किस टीम को कितनी प्लेयर्स की जरूरत -
दिल्ली कैपिटल्स को 4 खिलाड़ी खरीदने हैं. इसमें 1 विदेशी प्लेयर होगी. गुजरात को भी चार प्लेयर्स की जरूरत है. इसमें 2 विदेशी प्लेयर्स होंगी. मुंबई इंडियंस को भी 4 प्लेयर्स की जरूरत है. इसमें एक विदेशी प्लेयर का रहना जरूरी है. आरसीबी को 4 खिलाड़ी चाहिए. ये सभी भारतीय प्लेयर्स हो सकती हैं. वहीं यूपी वॉरियर्स को एक विदेशी समेत 3 प्लेयर्स चाहिए.
यह भी पढ़ें : Siraj IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में छा गए DSP सिराज, टूटा कई दिग्गज गेंदबाजों का रिकॉर्ड