Gujarat Titans की बदलेगी किस्मत, जानें किन खिलाड़ियों को किया रिटेन और कौन हुआ रिलीज?
Gujarat Titans Retained Players List: गुजरात टाइटंस ने महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए कुल 13 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
Gujarat Titans Retention List WPL 2025: गुजरात टाइटंस ने महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट का एलान कर दिया है. गुजरात की टीम पिछले दोनों सीजन की पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर रही थी. अब अगले सीजन के लिए गुजरात ने कुल 13 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. WPL 2025 मिनी ऑक्शन से पहले गुजरात के पर्स में 4.4 करोड़ रुपये बचे हुए हैं और उसे एक मजबूत टीम तैयार करने की आवश्यकता होगी.
याद दिला दें कि पहले सीजन की असफलता के बाद गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में बड़े बदलाव किए थे. बैटिंग को मजबूत बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया प्लेयर फीबी लिचफील्ड और कैथरीन ब्राइस को टीम से जोड़ा गया था. वहीं गेंदबाजी लाइन अप को मजबूत बनाने के लिए मेघना सिंह, प्रिय मिश्रा और काश्वी गौतम के रूप में तीन भारतीय खिलाड़ियों को टीम में लाया गया. दुर्भाग्यवश नए खिलाड़ियों के आने से भी टीम की किस्मत नहीं बदली. 13 खिलाड़ियों को रिटेन करने के अलावा 6 खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है. स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, तृषा पूजिता, वेदा कृष्णामूर्ति, तरन्नुम पठान और लिया टाहूहू को बाहर कर दिया है.
गुजरात के लिए पिछले सीजन बेथ मूनी ने 8 मैचों में 47.5 के औसत से 285 रन बनाए थे, लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज उन्हें सपोर्ट नहीं कर पाया था. दूसरी ओर गेंदबाजी में तनुजा कंवर चमकी थीं, जिन्होंने आठ मुकाबलों में 10 विकेट लिए थे. यह गुजरात की सबसे बड़ी समस्या रही है कि पूरी टीम कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर निर्भर रही है. ऐसे में ऑक्शन में गुजरात को ऐसे खिलाड़ियों पर फोकस करना होगा, जो टीम के आधार को मजबूत बना सकें.
गुजरात टाइटंस की रिटेंशन लिस्ट: एश्ली गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, लौरा वुल्वार्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फीबी लिचफील्ड, मेघा सिंह, काश्वी गौतम, प्रिय मिश्रा, लॉरेन चीटल, मन्नत कश्यप.
गुजरात टाइटंस से रिलीज हुए खिलाड़ी: स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, तृषा पूजिता, वेदा कृष्णामूर्ति, तरन्नुम पठान और लिया टाहूहू
यह भी पढ़ें: