MI W vs DC W Final: मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया है. उसने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मुंबई ने इस जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड बना दिए. उसने इतिहास रच दिया है. मुंबई ने फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली को 150 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 141 रन ही बना सकी.
दरअसल मुंबई इंडियंस ने फाइनल में जीत के साथ एक खास रिकॉर्ड बना लिया. मुंबई की टीम एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में टॉप पर पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस ने अभी ब्रेबोर्न स्टेडियम में कुल 7 मैच जीते हैं. मुंबई ने इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ दिया है. दिल्ली ने बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 6 मैच जीते हैं. उसने यहां 8 मैच खेले हैं. इस दौरान 2 में हार का सामना किया है.
हरमनप्रीत ने जड़ा विस्फोट अर्धशतक -
मुंबई ने फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 149 रन बनाए. इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. हरमनप्रीत को इसी वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. नट साइवर ब्रंट ने 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 141 रन ही बना सकी. उसके लिए मारिजान कप ने 40 रनों की पारी खेली. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 30 रनों की पारी खेली. निकी प्रसाद ने नाबाद 25 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.
यह भी पढ़ें : चैंपियन MI को WPL 2025 का खिताब जीतने पर मिली बंपर प्राइज मनी, फाइनल हारने वाली दिल्ली पर भी पैसों की बारिश