UP W vs MI W WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 16वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को हरा दिया. यूपी ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई ने 18.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मुकाबले के दौरान एक बवाल हो गया. मुंबई इंडियंस वीमेंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर यूपी की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन से भिड़ गई. इस मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है.


दरअसल मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान यूपी की टीम पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी. यूपी के लिए सोफी नंबर नौ पर बैटिंग करने पहुंचीं. पारी का 19वां ओवर चल रहा था. मामला स्लो ओवर रेट की वजह से फील्डिंग रिस्ट्रिक्शन को लेकर बढ़ गया. अंपायर ने हरमन को बताया कि वे आखिरी ओर के दौरान 30 यार्ड के घेरे के बाहर सिर्फ तीन फील्डर ही रख सकेंगी. 


हरमनप्रीत को अंपायर की बात पसंद नहीं आयीं. इस दौरान मुंबई की ओर से आखिरी ओवर एमेलिया केर को डालना था. वे भी थोड़ा परेशान दिखीं. इस बीच यूपी की खिलाड़ी सोफी नॉन-स्ट्राइक एंड पर थीं और उन्होंने अंपायर से कुछ कहा. इस पर हरमनप्रीत का पारा बढ़ गया और दोनों में बहस हो गई. हालांकि अंपायर ने मामले को शांत करवा दिया. इस घटना का वीडियो एक्स पर भी शेयर किया गया है.


बता दें कि यूपी ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रन बनाए. इस दौरान जोर्जिया वॉल ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 55 रनों की पारी खेली. ग्रेस हारिस ने 28 रन बनाए. कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में मुंबई ने 18.3 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए हीली मैथ्यूज ने 68 रनों की पारी खेली.










यह भी पढ़ें : वीरेंद्र सहवाग के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, 7 करोड़ रुपए से जुड़ा है मामला