WPL 2025 Retention: यूपी वॉरियर्स ने 4 खिलाड़ियों को किया रिलीज, दीप्ति शर्मा समेत देखें कौन-कौन हुआ रिटेन
WPL 2025 Retention UP Warriorz: वीमेंस प्रीमियर लीग की टीम यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा को रिटेन किया है. उसने कुल चार खिलाड़ियों को रिलीज किया है.
WPL 2025 Retention Full List UP Warriorz: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के लिए यूपी वॉरियर्स ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. यूपी ने दीप्ति शर्मा समेत कुल 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. यूपी ने चार खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इसमें लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, लॉरेन बेल और एस यशाश्री शामिल हैं. वहीं रिटेंशन लिस्ट में ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस और चमारी अट्टापट्टू शामिल हैं.
यूपी वॉरियर्स ने भारत की दिग्गज खिलाड़ी दीप्ति को रिटेन किया है. उन्होंने पिछले सीजन में अच्छा परफॉर्म किया था. श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, अंजलि सरवानी और साइमा ठाकोर भी रिटेन रिलीज में शामिल हैं. चमारी अट्टापट्टू, ताहलिया मैकग्राथ और ग्रेस हैरिस को भी फिर से मौका दिया गया है.
यूपी का पिछले सीजन में ऐसा रहा था प्रदर्शन -
यूपी वॉरियर्स का डब्ल्यूपीएल 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था. टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच चुकी थी. यूपी ने पिछले सीजन में कुल 8 मैच खेले थे. इस दौरान सिर्फ 3 मैच जीते थे और 5 मैचों में हार का सामना किया था. यूपी की शुरुआत ही हार के साथ हुई थी. उसने शुरुआत दो मैच हारे. इसके बाद लगातार दो मैच जीते. इसके बाद भी फिर लगातार दो मैच गंवाए. हालांकि दीप्ति ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
दीप्ति शर्मा ने दिखाया था दम -
दीप्ति ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी दम दिखाया था. उन्होंने 8 मैचों में 10 विकेट झटके थे. इसके साथ ही 295 रन भी बनाए थे. दीप्ति ने 3 अर्धशतक लगाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 88 रन रहा था. यूपी के लिए पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट सोफिया ने लिए थे. उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट झटके थे.
रिटेन : एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, चमारी अट्टापट्टू , किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, वृंदा दिनेश
रिलीज : लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, लॉरेन बेल, एस यशाश्री
पर्स शेष : 3.9 करोड़ रुपए
Your Retained Warriorz, Uttar Dene ke liye taiyyar! 😎🔥💪#UPWarriorz #TATAWPL pic.twitter.com/X4HrIsZgo1
— UP Warriorz (@UPWarriorz) November 7, 2024
यह भी पढ़ें : WPL 2025 Retention: मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर समेत 14 खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखें किसे-किसे किया रिलीज