WPL Final MI vs DC Toss Win: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. लीग में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के सिलसिले को बरकरार रखा है. दिल्ली ने फाइनल मैच के लिए टिटास साधू को बाहर कर दिया है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. MI ने एलिमिनेटर मैच में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भी गुजरात जायंट्स को हरा दिया था. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि इतिहास को देखते हुए भी दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने पहले बॉलिंग चुनी है.
टॉस जीतने वाली के आंकड़े बहुत खराब
ब्रेबोर्न स्टेडियम के आंकड़े टॉस जीतने वाली टीम के लिए बहुत खराब सिद्ध हुए हैं. WPL में इस मैदान पर खेले गए पिछले 14 मैचों में सिर्फ 2 बार टॉस जीतने वाली टीम विजयी रही है. दरअसल WPL 2025 के एलिमिनेटर मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. गुजरात को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय भारी पड़ा. नतीजन मुंबई उस मैच को 47 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गई थी.
WPL 2025 में ब्रेबोर्न मैदान पर 3 मैच खेले गए हैं और तीनों बार वह टीम जीती है, जिसने पहले बैटिंग की है. ये आंकड़े इसलिए भी हैरान कर देने वाले हैं क्योंकि दूसरी पारी के दौरान बहुत ज्यादा ड्यू देखी गई है. इसके बावजूद चेज करने वाली टीमों को बैटिंग में कठिनाई का सामना करना पड़ा है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: यास्तिका भाटिया, हेली मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सजीवन सजना, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, सायका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेस जोनासन, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजेन कप्प, सारा ब्राइस, निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, नल्लापुरेड्डी चरणी
यह भी पढ़ें: