(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: रहाणे के बाद रिद्धिमान साहा की भी टीम इंडिया में होगी वापसी?
गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज की फॉर्म को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे की तरह ही साहा की भी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.
GT vs LSG, Wriddhiman Saha: आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में रिद्धिमान साहा का तूफान देखने को मिला. उन्होंने 43 गेंदों पर 81 रन की बेहतरीन पारी खेली. अपनी इस पारी में साहा ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. साहा ने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बने. विराट कोहली ने भी साहा की इस पारी की तारीफ की. गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज की फॉर्म को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे की तरह ही साहा की भी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.
राहुल हो सकते बाहर
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 1 मई को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी दाहिनी जांघ में चोट लगी है. इसके बाद वह आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे. उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनी सर्जरी की जानकारी दी थी. चोट के चलते राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी मिस कर सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन में खेला जाएगा. वहीं मुकाबले के लिए 12 जून के रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है.
अच्छी फॉर्म में साहा
WTC फाइनल के लिए पहले ही भारतीय स्क्वॉड का एलान कर दिया गया था. हालांकि अगर राहुल WTC Final से बाहर होते हैं तो उनकी जगह साहा को टीम में जगह मिल सकी है. साहा एक अनुभवी बल्लेबाज हैं और वह विकेटकीपिंग में भी सक्षम हैं. WTC स्क्वॉड में अभी केएस भरत को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है, लेकिन साहा की फॉर्म को देखते हुए उन्हें तरजीह दी जा सकती है. साहा ने आईपीएल 2023 में अब तक 11 मैच खेले हैं. इस दौरान 11 पारियों में उन्होंने 27.30 की औसत और 137.18 के स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं. लीग में उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है.
ये भी पढ़ें:
GT vs LSG: रिद्धिमान साहा की तूफानी पारी पर आया विराट कोहली का रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा
IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में रिद्धिमान साहा फील्डिंग के समय पहन आए उलटी पैंट, वीडियो वायरल