Wriddhiman Saha in IPL 2022: इस साल की शुरुआत में रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरे वक्त प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तो उन्हें टीम इंडिया की स्क्वाड (Team India Squad) में भी शामिल नहीं किया गया था. बंगाल की रणजी टीम में भी वह नहीं खेल रहे थे. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रिद्धिमान साहा का करियर खत्म हो गया है लेकिन जिस तरह उन्होंने IPL 2022 में प्रदर्शन किया है, उसके बाद इन कयासों पर पूरी तरह से विराम लग गया है.


रिद्धिमान साहा ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए इस सीजन में 11 मैच खेले. इनमें उन्होंने 31.70 की बल्लेबाजी औसत और 122.39 के स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 3 फिफ्टी लगाईं. गुजरात टाइटंस के लिए वह एक अहम खिलाड़ी साबित हुए, जिन्होंने कई मौकों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. शुभमन गिल के साथ उनकी जोड़ी बेहद सफल रही. विकेट के पीछे भी वह बेहद फुर्तीले दिखाई दिए. साहा से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी.


कोच राहुल द्रविड़ ने इशारों-इशारों में दे दी थी रिटायरमेंट की सलाह
रिद्धिमान साहा ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल तो किया गया लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए. साहा के औसत प्रदर्शन पर ऋषभ पंत की आक्रामक पारियां भारी थीं, यही कारण था कि पंत को साहा पर तरजीह दी गई. जब टेस्ट सीरीज खत्म हुई तब टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने इशारों-इशारों में ही साहा को रिटायरमेंट की सलाह भी दे दी थी. साहा ने खुद बताया था कि द्रविड़ के साथ केपटाउन टेस्ट के बाद हुई बातचीत में उन्हें कहा गया था कि टीम प्रबंधन अन्य युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका देना चाहता है.


श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर और फिर चेतन शर्मा से बातचीत
द्रविड़ के साथ हुई बातचीत के बाद साहा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया. यह बताने के लिए जब साहा के पास राष्ट्रीय चयन समिती के अध्यक्ष चेतन शर्मा का कॉल आया तो साहा ने उनसे पूछा कि क्या आगे भी उन्हें मौका नहीं दिया जाएगा? तो इस पर चेतन शर्मा ने थोड़ा रूककर कहा कि आप पर अब विचार नहीं किया जाएगा. साहा ने खुद यह बात एक इंटरव्यू में बताई थी. हालांकि साहा ने यह भी बताया था कि चेतन शर्मा ने उन्हें रणजी खेलने की सलाह दी थी.


साहा का रणजी ट्रॉफी खेलने से इंकार, IPL के पहले राउंड में भी रहे थे अनसोल्ड
साहा ने अपने करियर पर लटकती तलवार के बीच रणजी ट्रॉफी खेलने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि IPL नीलामी में उनका नाम शामिल था. यहां भी मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में साहा को कोई खरीदार नहीं मिला था. बाद में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 1.90 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला मौका, लिस्ट में सीनियर खिलाड़ी भी शामिल


IPL 2022: रोहित शर्मा से लेकर वेंकटेश अय्यर तक, टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का एक-एक रन पड़ा बहुत महंगा