ऋद्धिमान और बंगाल क्रिकेट संघ की फिर सामने आई खटास, साहा ने ईडन गार्डंस को नहीं इसे बताया अपना होम ग्राउंड
IPL 2022 के क्वालीफायर-1 से पहले साहा ने कहा, उनका नया घरेलू मैदान कोलकाता का ईडन गार्डंस नहीं, गुजरात का मोटेरा स्टेडियम है. साहा ने 2007 में अपना डेब्यू रणजी मैच इसी मैदान पर बंगाल के लिए खेला था.
Wriddhiman Saha on Eden Gardens: ऋद्धिमान साहा और बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के बीच खटास किसी से छिपी नहीं है. लंबे समय तक बंगाल के लिए क्रिकेट खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अब कोलकाता के ईडन गार्डंस को अपना होम गाउंड मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने गुजरात के मोटेरा स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बताया है. आईपीएल में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व कर रहे विकेटकीपर ने 2007 में अपने डेब्यू रणजी मैच में शतक लगाया था.
IPL 2022 के क्वालीफायर-1 से पहले साहा ने कहा कि, उनका नया घरेलू मैदान कोलकाता का ईडन गार्डंस नहीं, बल्कि गुजरात का मोटेरा स्टेडियम है. साहा ने 2007 में अपना डेब्यू रणजी मैच इसी मैदान पर बंगाल के लिए खेला था. इस मैच में साहा ने शतक भी लगाया था. लेकिन पिछले कुछ समय से CAB के अधिकारियों के साथ विवाद के चलते उन्होंने अब बंगाल का प्रतिनिधित्व नहीं करने का फैसला लिया है.
CAB के एक अधिकारी ने बंगाल रणजी टीम के लिए साहा की भूमिका पर सवाल उठाए थे, इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल को छोड़ने का मन बना लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साहा इस बात से नाराज हैं कि सीएबी के सहायक सचिव देवव्रत दास ने रणजी लीग स्टेज से हटने के बाद उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया था. हालांकि साहा की सहमति के बिना ही उन्हें झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के लिए राज्य की टीम में चुन लिया गया. साहा का मानना है कि राज्य संघ ने उनके मुश्किल समय के दौरान उनका समर्थन नहीं किया है. उन्होंने मौखिक रूप से बंगाल छोड़ने के लिए सीएबी से एनओसी की मांग की है.
'ईडन मेरा घरेलू मैदान नहीं'
आईपीएल के 15वें सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में साहा ने कहा, 'मैं यहां गुजरात का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, इसलिए मेरा घरेलू मैदान मोटेरा स्टेडियम है. मैं अब कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ नहीं हूं, ऐसे में ईडन मेरा घरेलू मैदान नहीं है.' आईपीएल 2022 में साहा ने शानदार प्रदर्शन किया है. गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ने तीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से 312 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में चयन नहीं होने पर साहा ने कहा कि, मेरे लिए हमेशा टीम पहले है और व्यक्तिगत प्रदर्शन बाद में. मैं भारतीय टीम में सिलेक्शन के बारे में नहीं सोच रहा हूं क्योंकि हम यहां क्वालीफायर मुकाबले को खेलने आए हैं. हमारा सारा ध्यान इस मैच पर है. मेरा मुख्य लक्ष्य हमेशा बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में योगदान देना होता है. अर्धशतक या शतक जैसी व्यक्तिगत उपलब्धि किसी बोनस की तरह होती है.
ये भी पढ़ें...
IND vs SA: इरफान पठान की खोज हैं उमरान मलिक, भारतीय टीम में सिलेक्शन पर मनाया जश्न, कही ये बात
Rishabh Pant के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी, क्रिकेटर ने ही लगाया दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को चूना