Wriddhiman Saha Text Case: दोषी पाए गए पत्रकार बोरिया मजूमदार, अब दो साल तक न तो स्टेडियम में घुस पाएंगे और न ही ले पाएंगे इंटरव्यू
Wriddhiman Saha Text Case: BCCI ने बोरिया मजूमदार को दो साल के लिए ब्लैकलिस्ट में डाल दिए हैं. क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में उन पर दो साल का बैन लगाया गया है.
Wriddhiman Saha Text Case: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को धमकाने वाले केस में पत्रकार बोरिया मजूमदार दोषी पाए गए हैं. BCCI ने उन्हें दो साल के लिए ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है. यानी दो साल तक क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में खेल पत्रकार मजूमदार पर बैन लगा रहेगा. अब वह न तो देश के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम में घुस पाएंगे और न ही किसी खिलाड़ी का इंटरव्यू ले पाएंगे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.
BCCI ने रिद्धिमान साहा और बोरिया मजूमदार विवाद मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी की गठन किया था. इसमें राजीव शुक्ला, अरुण सिंह धुमल और प्रभतेज सिंह भाटिया शामिल थे. इस कमेटी ने अब अपनी जांच रिपोर्ट में मजूमदार को दोषी पाया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में BCCI सूत्र के हवाले से लिखा गया है, 'हम सभी राज्यों के क्रिकेट बोर्ड को सूचित करेंगे कि बोरिया मजूमदार को किसी भी स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत न मिले. उन्हें घरेलू मैचों में भी मान्यता नहीं मिलेगी. हम ICC को भी मजूमदार को ब्लैकलिस्ट करने के लिए पत्र लिखेंगे. खिलाड़ियों से कहा जाएगा कि मजूमदार से किसी तरह का संपर्क न रखें.'
क्या है पूरा मामला?
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद से ही ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि टीम प्रबंधन ने रिद्धिमान साहा को आगे मौका न देने का मन बना लिया है. इसके बाद साहा ने रणजी टीम से भी अपना नाम वापस ले लिया था. इस मुद्दे पर एक पत्रकार उनका इंटरव्यू करना चाहता था. पत्रकार ने उन्हें मैसेज भी किया और कॉल भी किया लेकिन साहा ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद पत्रकार ने वाट्सएप पर ही साहा को धमकी दे डाली.
पत्रकार ने क्या धमकी दी?
साहा की ओर से कोई रिप्लाई नहीं आने पर पत्रकार ने उन्हें मैसेज करते हुए लिखा, 'आपने कॉल नहीं किया. मैं अब कभी आपका इंटरव्यू नहीं करूंगा. मैं इस तरह का अपमान नहीं सह सकता. और मैं इसे याद रखुंगा. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था.'
रिद्धिमान ने इस पर क्या कहा था?
रिद्धिमान ने इस धमकी के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था, 'भारतीय क्रिकेट के लिए मेरे इतने योगदान के बाद अब मुझे एक तथाकथित पत्रकार से इन बातों का सामना करना पड़ रहा है. पत्रकारिता अब इस ओर जा रही है.' रिद्धिमान के इस ट्वीट के बाद क्रिकेट जगत में खलबली मच गई थी और कई पूर्व खिलाड़ियों ने धमकी देने वाले पत्रकार का नाम सार्वजनिक कर BCCI से उस पर एक्शन लेने की मांग की थी.
रिद्धिमान ने BCCI कमिटी को बताया था पत्रकार का नाम
रिद्धिमान को मिली इस धमकी के मामले में BCCI ने तीन सदस्यीय कमिटी बैठाई थी, जिसकी जांच के दौरान रिद्धिमान ने धमकाने वाले पत्रकार का नाम कमिटी को बता दिया था. इसके कुछ दिनों बाद मजूमदार ने खुद सामने आकर इस राज से पर्दा उठाया था. मजूमदार ने कहा था, 'हमेशा एक कहानी के दो पक्ष होते हैं. रिद्धिमान साहा ने मेरे साथ हुई वाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें पेश किया. इससे मेरी छवि और विश्वसनियता को बहुत नुकसान हुआ है. मैंने BCCI से एक न्यायपूर्ण सुनवाई की मांग की है. मेरे वकील रिद्धिमान साहा पर मानहानि का दावा कर रहे हैं. सच को सामने आने दीजिए.'
यह भी पढ़ें..
Watch: 'विवादित गेंद' को लेकर पिच पर उलझे चहल और कुलदीप, बाउंड्री पर पंत और बटलर में हुई कहासुनी