इन 15 खिलाड़ियों को WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में मिल सकती है जगह, जानें कौन-कौन है दावेदार
WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. आइए हम आपको उन 15 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो इस फाइनल मैच में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
![इन 15 खिलाड़ियों को WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में मिल सकती है जगह, जानें कौन-कौन है दावेदार WTC 2023 Final: List of 15 possible players of India playing in the World Test Championship final, these two players may return इन 15 खिलाड़ियों को WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में मिल सकती है जगह, जानें कौन-कौन है दावेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/0b0779ad1f555ca8ee659d092de7e80f1681918195102428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS, WTC 2023 Final: भारतीय क्रिकेट टीम जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेलने वाली है. यह मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड की राजधानी लंदन में स्थित केन्निंग्टन स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि भारत और ऑस्ट्र्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 के साइकिल में पहले दो स्थान में जगह बनाकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है.
इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने 19 मैचों में से 11 में जीत, 3 में हार और 5 मैच ड्ऱॉ कराए, जिसकी वजह से उनका जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा 66.67 रहा. वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम रही, जिन्होंने कुल 18 मैचों में 10 में जीत, 5 में हार और 3 मैच ड्रॉ कराए. इस वजह से भारत का जीत प्रतिशत 58.50 रहा और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहे. अब बारी फाइनल मैच की है. ऑस्ट्रेलिया ने आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. आइए हम आपको भारत के उन 15 खिलाड़ियों के नाम बताते हैं जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं.
ओपनर्स - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल
बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? इस सवाल का जवाब शुभमन गिल ने हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अपने बेहतरीन फॉर्म के बदौलत दे दिया है. केएल राहुल के लगातार खराब प्रदर्शन और शुभमन गिल के बढ़िया प्रदर्शन ने लगभग तय कर दिया है,वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशिप में रोहित के साथ शुभमन गिल ही ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
मध्यक्रम - चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे
मध्यक्रम में सबसे ऊपर चेतेश्वर पुजारा के रहने की उम्मीद है, जिन्होंने हाल ही हुई ऑस्ट्रेलियन टेस्ट सीरीज में भी कुछ अच्छी पारियां खेली थी. इस वक्त भी पुजारा इंग्लैंड की पिचों पर काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और अपने पहले मैच में शतक भी लगा चुके हैं. लिहाजा, पुजारा फाइनल मैच के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं.
नंबर-4 की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर होगी. विराट ने हाल ही में करीब 3 सालों के बाद टेस्ट फॉर्मेट में भी एक बड़ा शतक लगाकर 186 रनों की बड़ी पारी खेली थी. विराट पिछले कुछ महीनों से अपने पुराने फॉर्म में नजर आ रहे हैं, ऐसे में उनसे भारतीय क्रिकेट फैन्स को काफी उम्मीदें होंगी.
नंबर-5 पर भारतीय क्रिकेट टीम की फर्स्ट चॉइस श्रेयस अय्यर थे, लेकिन वह चोट की वजह से फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया ने श्रेयर की जगह सूर्यकुमार यादव को खेलने मौका दिया था, लेकिन वो कुछ खास कर नहीं पाए थे. उधर, भारतीय टेस्ट टीम में पिछले कई सालों से 5 नंबर की जिम्मेदारी उठाने वाले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में खत्म हुई रणजी ट्रॉफी में काफी रन बनाए हैं. उसके बाद वह आईपीएल में भी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा उन्हें इंग्लैंड की पिचों पर बड़ी पारियां खेलने का अनुभव भी है. ऐसे में टीम इंडिया रहाणे को एक बार फिर मौका दे सकती है.
विकेटकीपर - ऋद्धिमान साहा/केएस भरत, केएल राहुल
ऋषभ पंत का चोटिल होना, टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. ऑस्ट्रेलियन टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने पंत की जगह केएस भरत को मुख्य विकेटकीपर खिलाड़ी के लिए चुना था, लेकिन भरत न ही विकेटकीपिंग में कुछ खास कर पाए और न ही बल्लेबाजी में. ऐसे में टीम इंडिया ऋद्धिमान साहा को भी अपने थिंक थैंक में रख सकती है और उन्हें भी मौका दे सकती है. ऐसे में केएस भरत या ऋद्धिमान साहा में से किसी एक खिलाड़ी को मुख्य विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
केएल राहुल ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी. अगर केएल राहुल एक विशेषज्ञ ओपनर बल्लेबाज के रूप में नहीं खेलेंगे, तो उन्हें एक बैकअप विकेटकीपर और मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जा सकता है.
ऑलराउंडर्स - रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने अपनी गेंदों पर कंगारुओं को खूब घुमाया था. वहीं, दोनों ने बल्ले के साथ भी टीम के लिए काफी योगदान दिया था. वहीं, अक्षर पटेल ने विकेट तो ज्यादा नहीं चटकाए लेकिन अपनी बल्लेबाजी के जरिए कई बार मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को बाहर निकालने का काम किया था. ऐसे में टीम इंडिया इन तीनों खिलाड़ियों को स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है.
स्पिनर - कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने कई सालों के बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी की है और काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है. कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी तकनीक में भी कुछ बदलाव किए हैं, जिसकी वजह से बल्लेबाजों को उनकी गेंद पिक करने में काफी दिक्कत हो रही है. लिहाजा, कुलदीप को भी टीम इंडिया अपने दल का हिस्सा बना सकती है.
तेज गेंदबाज - मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव
इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों का बड़ा बोलबाला रहता है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह से बड़ा हथियार कौन हो सकता था, लेकिन दुर्भाग्यवश वह चोट की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शायद नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान मोहम्मद शमी के हाथों में होगी,जो इंग्लैंड की पिचों पर काफी घातक गेंदबाज बन जाते हैं. उनके अलावा मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर भी इस स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते हैं.
WTC Final के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
1. शुभमन गिल
2. रोहित शर्मा
3. चेतेश्वर पुजारा
4. विराट कोहली
5. ईशान किशन (रिज़र्व विकेटकीपर)
6. केएल राहुल
7. केएस भरत
8. रवींद्र जडेजा
9. रविचंद्रन अश्विन
10. अक्षर पटेल
11. कुलदीप यादव
12. मोहम्मद शमी
13. मोहम्मद सिराज
14. शार्दुल ठाकुर
15. उमेश यादव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)