KL Rahul Injury: भारत के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) मैच 7 जून से ओवल (Oval) में खेला जाएगा, लेकिन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत के चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त काफी लंबी है. इस फेहरिस्त में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे नाम शामिल हैं. वहीं, अब इस फेहरिस्त में केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में नया नाम जुड़ गया है.


अब केएल राहुल की चोट ने बढ़ाई सिरदर्द...


टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, लेकिन टीम मैनेजमेंट की मुश्किलों में लगातार ईजाफा हो रहा है. पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. अब तक वह अपनी चोट से रिकवर नहीं कर पाए हैं. इस वजह से वह टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं खेलेंगे. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह लंबे वक्त से चोटिल हैं. इस तरह जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं खेल पाएंगे.


टीम मैनेजमेंट की मुश्किलों में लगातार हो रहा ईजाफा


भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से पहले खिलाड़ियों की चोट से लगातार जूझ रही है. वहीं, अब केएल राहुल (KL Rahul) की चोट से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. इस तरह टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टीम की परेशानी लगातार बढ़ रही है. दरअसल, पिछले दिनों केएल राहुल आईपीएल (IPL) मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीमें आमने-सामने थी.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli: 'किंग कोहली' के बचपन के कोच ने बताया वो पल, जब विराट की वजह से हुए थे इमोशनल, दिलचस्प है किस्सा


IPL 2023: विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा संग शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर, कैप्शन से जीता दिल