IPL 2024: यश दयाल, एक ऐसा नाम जिसे आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने काफी हद तक मिट्टी में मिला दिया था. लगातार 5 छक्के खाने से यश अंदर तक टूट गए थे. मगर जब आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को प्लेऑफ में पहुंचाने की जिम्मेदारी आई तो यश दयाल उम्मीदों पर खरे उतरे. प्लेऑफ समीकरण के अनुसार दयाल को आखिरी ओवर में 17 रन डिफेंड करने थे. मैच के आखिरी ओवर में एमएस धोनी का विकेट लेकर और सेट हो चुके रवींद्र जडेजा के खिलाफ 2 डॉट गेंद करने के बाद यश दयाल की खुशी का कोई ठिकाना न रहा. मगर वापसी का सफर यश के लिए आसान नहीं रहा है.
'पैसे नाली में बहा दिए'
याद दिला दें कि पिछले सीजन के बाद यश दयाल को गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया था. जब 2024 का ऑक्शन हुआ तो RCB ने उन्हें 5 करोड़ की भारी भरकम राशि देकर खरीदा था. ऐसे में विशेष रूप से RCB फ्रैंचाइज़ी को ट्रोल किया जाने लगा था, मगर यश के पिता चंद्रपाल को अपने बेटे पर पूरा भरोसा था.
यश के पिता चंद्रपाल ने संघर्ष की कहानी बयां करते हुए बताया, "हमारा परिवार एकजुट होकर व्हाट्सएप पर सभी ग्रुप्स को लेफ्ट कर चुका था. जब RCB ने यश को 5 करोड़ रुपये में खरीदा, तब किसी ने कहा था कि, 'पैसे नाली में बहा आए बेंगलुरु वाले.' अब वही लोग मुझे बधाई के मैसेज भेज रहे हैं. अब भी कोई उसकी कड़ी मेहनत या उसने दबाव को कैसे मात दी, इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा है." RCB vs CSK मैच में आखिरी ओवर को याद करते हुए चंद्रपाल ने कहा कि वो हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे थे कि इस बार उनके बेटे के साथ पहले जैसी घटना ना हो. वह किसी डरावने सपने की तरह था, लेकिन मुझे भरोसा था कि इस बार जरूर कुछ अच्छा होगा."
मां से पूछा हाल
पिछले साल जब यश दयाल को 5 गेंद में 5 छक्के लगे, तब उनकी मां की तबीयत बिगड़ने की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया था. मगर अब RCB vs CSK मैच का हीरो बनने के बाद जब यश ने अपनी मां को वीडियो कॉल किया तो सबसे पहला पूछा, 'कैसा महसूस कर रही हो?' बेंगलुरु के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद यश दयाल के परिवार में देर रात तक जश्न चलता रहा था.
आखिरी ओवर का रोमांच
RCB vs CSK मैच के आखिरी ओवर में प्लेऑफ के समीकरण अनुसार बेंगलुरु को 17 रन बनाने थे. यश की पहली ही गेंद पर एमएस धोनी ने 110 मीटर का छक्का लगा दिया था. मैदान में मौजूद हजारों फैंस और टीवी पर देख रहे लोगों की धड़कन बढ़ने लगी थीं, मगर अगली ही गेंद पर यश ने धोनी को बोल्ड कर दिया था. दयाल ने ओवर की आखिरी 4 गेंद में सिर्फ एक रन दिया और आखिरी गेंद डॉट होते ही यश पूरा मैदान में इधर से उधर भागने लगे थे.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: इस सीजन RCB उठाएगी ट्रॉफी? ये रहे तीन सबसे बड़े सबूत; 17 साल का अधूरा सपना होगा पूरा