Yash Dayal: 5 गेंद पर 5 छक्के पड़ने के बाद 7-8 किलो कम हो गया यश दयाल का वजन, तबीयत भी है खराब; हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा
Hardik Pandya on Yash Dayal: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल पिछले दो हफ्तों से अपनी टीम की प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पा रहे हैं. इसे लेकर हार्दिक पांड्या ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
Yash Dayal Fitness: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल को 9 अप्रैल के कोलकाता बनाम गुजरात मैच में 5 गेंद पर लगातार 5 छक्के पड़े थे. केकेआर को जीत के लिए आखिरी 5 गेंदों में 28 रन की दरकार थी और यहां रिंकू सिंह ने यश दयाल की 5 गेंदों पर लगातार छक्के जड़ डाले थे. इस मैच के बाद से ही यश दयाल गुजरात की प्लेइंग-11 से बाहर रहे हैं. जब कप्तान हार्दिक पांड्या से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने हैरान कर देने वाला खुलासा किया.
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में हार्दिक ने बताया, यश की वापसी के बारे में कुछ नहीं कह सकता. वह फिलहाल बीमार है. उसका सात से आठ किलो वजन कम हो गया है. वह वायरल बुखार की चपेट में आ गया था. उसकी स्थिति ऐसी नहीं है कि वह मैदान में उतर सके. मुझे लगता है कि उसकी वापसी में अभी काफी लंबा समय है.
हार्दिक के इस बयान से पहले माना जा रहा था कि दबाव वाली परिस्थिति को न झेल पाने के कारण ही यश को गुजरात की प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया है. इस सीजन में उनका परफॉर्मेंस भी अच्छा नहीं रहा था. वह IPL 2023 के तीनों मुकाबलों में उतरे थे लेकिन उन्हें एक भी विकेट नसीब नहीं हो सका था. फिर KKR के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में जिस तरह उनकी धुनाई हुई है संभवतः वह उनके करियर का सबसे बुरा पल रहा होगा.
पिछले सीजन में चमके थे दयाल
25 वर्षीय यह युवा गेंदबाज पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए अहम गेंदबाज साबित हुआ था. यश ने IPL 2022 में 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे. हालांकि पिछले सीजन में भी उनका इकोनॉमी रेट ज्यादा रहा था. उन्होंने प्रति ओवर 9 से ज्यादा रन लुटाए थे.
यह भी पढ़ें...