Yash Dayal: 5 छक्कों से उड़ गई थी रातों की नींद, यश दयाल ने बयां किया दर्द
Yash Dayal: यश दयाल ने बताया है कि आईपीएल 2023 में 5 छक्के खाने के बाद उन्हें किन समस्याओं से जूझना पड़ा था और उनके साथ क्या-क्या हुआ था.
Yash Dayal: आईपीएल 2024 में 25 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) का मैच हुआ. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे, लेकिन इस बीच RCB के गेंदबाज यश दयाल ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभाव छोड़ा. उन्होंने 4 ओवर में मात्र 23 रन देकर 1 विकेट चटकाया था. यश वही गेंदबाज हैं, जिनकी गेंदों पर आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाए थे. लगातार 5 छक्के लगने से अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की रातों की नींद उड़ सकती है, यश तो फिर भी अपने आईपीएल करियर के शुरुआती चरण से गुजर रहे थे. यहां जानिए उन 5 छक्कों ने कैसे यश की जिंदगी बदल कर रख दी थी.
यश दयाल को बहुत बुरा महसूस हुआ
यश दयाल ने उस समय की भावनाओं को बयां करते हुए बताया, "मैं सच कहूं तो जब मैच के बाद वापस गया तो मुझे काफी समस्या हुई. मुझे सोशल मीडिया ना देखने की सलाह दी गई थी, फिर भी मैंने देख लिया था. ये देखकर दुख हुआ कि लोग क्या सोचते हैं. ये सोचकर ज्यादा बुरा लगा कि वो नहीं समझते कि हम कहां से आता हैं और मैं किस स्तर पर क्रिकेट खेलता हूं."
उन्होंने आगे कहा, "मैं उस घटना के 2-3 दिन बाद बीमार हो गया था. मैंने ठीक होने के बाद दोबारा खेलना शुरू किया और पूरा ध्यान मैच पर लगाया. मैं जानता हूं कि मैं ऐसा पहला खिलाड़ी नहीं हूं जिसके साथ ऐसा कुछ हुआ है और ना ही मैं ऐसा आखिरी खिलाड़ी हूं. इसलिए मैंने उस पर ज्यादा ध्यान ना देकर अधिक मैच खेलने शुरू किए. मैंने उस घटना की यादों से बाहर आने के लिए वातावरण में ढलने की कोशिश की. इसलिए मैंने पूरा ध्यान मैचों पर लगाया." यश दयाल अब तक अपने आईपीएल करियर में 16 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें:
CSK को खूब भाता है कीवी बल्लेबाज, स्टीफन फ्लेमिंग से लेकर रचिन रवींद्र तक मचा रहे धमाल