IPL 2022: टीम का खराब रहा प्रदर्शन फिर भी KKR और दिल्ली ने इन स्टार खिलाड़ियों को नहीं दिया मौका, अकेले बाजी पलटने में हैं माहिर
IPL 2022 में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. भले ही उनकी फ्रेंचाइजी खराब प्रदर्शन कर रही हो पर इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया.
IPL 2022: आईपीएल 2022 में अब तक 60 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस सीजन जहां कई अनुभवी खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहा तो कुछ युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि मौजूदा सीजन में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. भले ही उनकी फ्रेंचाइजी खराब प्रदर्शन कर रही हो पर इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया. ये खिलाड़ी बाजी पलटने में अपनी टीम की मदद कर सकते थे.
यश ढुल
यश ढुल की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्वकप 2022 जीता था. विश्वकप के बाद यश का नाम खबरों में आया. मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने ढुल को 50 लाख रुपये में खरीद लिया. लेकिन यश को आईपीएल 2022 में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. धुल ने अंडर-19 विश्वकप 2022 के बाद रणजी ट्रॉफी में भी दिल्ली की ओर से खेलते हुए पहले ही मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा था.
मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी टी20 क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं. अफगानिस्तान के ऑलराउंडर नबी इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं, लेकिन कोलकाता ने इस दिग्गज खिलाड़ी को अभी तक एक बार भी प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया है. नबी ने अब तक 87 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 23 की औसत से 1517 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 74 विकेट भी अपने नाम किए हैं. मोहम्मद नबी आईपीएल में भी 17 मैच खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: ये धुरंधर खिलाड़ी नहीं जड़ सके एक भी अर्धशतक, लिस्ट देखकर हो जाएंगे हैरान