Indian Premier League 2023: राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल का 16वां सीजन अभी तक काफी शानदार रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में यशस्वी ने अपने आईपीएल करियर के 1000 रन भी पूरे कर लिए. इस मुकाम पर पहुंचने के मामले में वह दूसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में यशस्वी जायसवाल का एक बार फिर से आक्रामक रूप देखने को मिला. जायसवाल ने 18 गेंदों में 35 रनों की तेज पारी खेलते हुए आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे किए. यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में 1000 रन 21 साल 130 दिनों की उम्र में पूरे किए.


इस मामले में अब वह पृथ्वी शॉ को पीछे छोड़ते हुए दूसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम है. पंत ने आईपीएल में अपने 1000 रन 20 साल 218 दिन की उम्र में 35 पारियों में पूरे किए थे.






यशस्वी ने सिर्फ 34 पारियों में हासिल किया यह मुकाम


आईपीएल में 1000 रन पूरे करने के मामले में यशस्वी जायसवाल पारियों के नजरिए से संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने हैं. चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी आईपीएल में 34 पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए थे. इस मामले में पहले स्थान पर संयुक्त तौर पर सचिन तेंदुलकर और रुतुराज गायकवाड़ का नाम है. दोनों ही खिलाड़ियों ने 31 पारियों में आईपीएल में 1000 रन पूरे किए थे.


आईपीएल के इस सीजन में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है. वह अब तक इस सीजन में 11 पारियों में 43.36 के औसत से 477 रन बना चुके हैं. ऑरेंज कैप की रेस में जायसवाल इस समय फॉफ डू प्लेसिस के बाद दूसरे स्थान पर हैं.


यह भी पढ़ें...


T20Is में जोस बटलर को 39 गेंद में 5 बार आउट कर चुके हैं भूवी, जानें SRH vs RR मैच से पहले 7 दिलचस्प फैक्ट्स