Yashasvi Jaiswal IPL 2023 Performance: राजस्थान रॉयल्स (RR) का प्रदर्शन आईपीएल के 16वें सीजन में भले ही उतार-चढ़ाव भरा देखने को मिला. लेकिन टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन पूरे सीजन बेहतरीन देखने को मिला. जायसवाल ने अपने आईपीएल करियर का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 पारियों में 48.08 के औसत से 625 रन बनाने में सफल रहे. इसमें 5 अर्धशतक के साथ 1 शतकीय पारी भी शामिल है.


यशस्वी जायसवाल अब अपने इस प्रदर्शन के दम पर 16 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ने में कामयाब रहे. आईपीएल के एक सीजन में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अब यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श के नाम था. साल 2008 में खेले गए पहले आईपीएल सीजन में शान मार्श ने 11 मैचों में 68.44 के औसत से कुल 616 रन बनाए थे.


एक सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में इशान किशन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इशान ने साल 2020 के सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 57.33 के औसत से 516 रन बनाए थे. वहीं इस लिस्ट में 2 बार सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है. सूर्या ने साल 2018 के सीजन में 36.57 के औसत से 512 रन और साल 2020 के सीजन में 40 के औसत से 480 रन बनाए थे.


राजस्थान के लिए ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने यशस्वी जायसवाल


आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक सीजन में 600 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में यशस्वी जायसवाल अब दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले जॉस बटलर ने साल 2022 में खेले गए सीजन में कुल 863 रन बनाए थे. जायसवाल ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 37 मैचों में 32.56 के औसत से 1172 रन बनाए हैं. इसमें 8 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी शामिल है.


 


यह भी पढ़ें...


WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 3 हिस्सों में इंग्लैंड जाएंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी, जानिए वजह