IPL 2023: शॉन मार्श के 15 साल पुराने रिकॉर्ड क्लब में शामिल हुए यशस्वी, अर्धशतक लगाकर हासिल की उपलब्धि
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जयसवाल किसी आईपीएल सीजन में 600 रनों का आंकड़ा पार करने वाले 25 साल से कम उम्र के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. शॉन मार्श ने पहली बार आईपीएल 2008 में यह कारनामा किया था.
![IPL 2023: शॉन मार्श के 15 साल पुराने रिकॉर्ड क्लब में शामिल हुए यशस्वी, अर्धशतक लगाकर हासिल की उपलब्धि Yashasvi Jaiswal complete 600 runs in an IPL season before turning 25 year here know the details IPL 2023: शॉन मार्श के 15 साल पुराने रिकॉर्ड क्लब में शामिल हुए यशस्वी, अर्धशतक लगाकर हासिल की उपलब्धि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/19/3ad5d105dfb7999613a6b9a535cdbe821684517046448428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yashasvi Jaiswal Record: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं. दरअसल, आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन में यशस्वी जयसवाल ने 600 रनों का आंकड़ा छू लिया है. यशस्वी जयसवाल किसी आईपीएल सीजन में 600 रनों का आंकड़ा पार करने वाले 25 साल से कम उम्र के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
शॉन मार्श ने आईपीएल 2008 में किया था यह कारनामा
यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी शॉन मार्श थे. शॉन मार्श ने आईपीएल 2008 में यह कारनामा किया था. उस वक्त शॉन मार्श पंजाब किंग्स (तत्कालीन किंग्स इलेवन पंजाब) का हिस्सा थे. आईपीएल 2008 में शॉन मार्श ने पंजाब किंग्स के 616 रन बनाए थे. जबकि इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं. ऋषभ पंत ने आईपीएल 2018 में यह कारनामा किया था. उस वक्त ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. आईपीएल 2018 सीजन में ऋषभ पंत के बल्ले से 684 रन निकले थे.
इस फेहरिस्त में कौन-कौन हैं शामिल?
इसके अलावा इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम है. ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में यह कारनामा किया था. ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2021 में 635 रन बनाए थे. वहीं, इस खास फेहरिस्त में अब यशस्वी जयसवाल भी शामिल हो गए हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जयसवाल आईपीएल 2023 में अब तक 600 रनों से ज्यादा बना चुके हैं. वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में यशस्वी जयसवाल ने शानदार पारी खेली. यशस्वी जयसवाल ने 36 गेंदों पर 50 रन बनाए. फिफ्टी बनाने के बाद यशस्वी जयसवाल नाथन एलिस का शिकार बने. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके जड़े.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: संजू सैमसन की जगह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने युजवेन्द्र चहल? जानिए क्या है पूरा माजरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)