Yashasvi Jaiswal Hundred: आईपीएल इतिहास के 1000वें मुकाबले में 21 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले का तूफान देखने को मिला. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में यशस्वी ने 62 गेंदों में 16 चौके और 8 छक्कों की मदद से 124 रनों की बेहतरीन पारी खेली. यशस्वी के लिए यह सीजन अभी तक काफी अच्छा साबित हुआ. यह शतकीय पारी भी उनके लिए हमेशा यादगार रहने वाली है, क्योंकि इसी स्टेडियम के सामने एक समय वह टेंट में रहते थे.


यशस्वी जायसवाल के लिए यहां तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. उत्तर प्रदेश के रहने वाले यशस्वी ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट में करियर बनाने के लिए मुंबई में शिफ्ट होने का फैसला किया था. यशस्वी को वहां पहुंचकर लगभग 3 सालों तक वानखेड़े स्टेडियम के सामने टेंट में रहना पड़ा था ताकि वह अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस समय से कर सके.


इसके बाद यशस्वी का चयन जब भारतीय अंडर-19 टीम के लिए हुआ उसके बाद उनके क्रिकेट करियर को एक अलग ही उड़ान मिली. यशस्वी जायसवाल को साल 2020 के आईपीएल सीजन के लिए हुए ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 2.40 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.






राजस्थान के लिए आईपीएल में बने सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी


आईपीएल में अपने पहले शतक के साथ यशस्वी जायसवाल ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए अब आईपीएल में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने के मामले में यशस्वी पहले स्थान पर आ गए हैं. इसके अलावा एक अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल में सर्वाधिक निजी स्कोर का रिकॉर्ड भी यशस्वी ने तोड़ दिया है.


अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पॉल वैल्थाटी के नाम पर था, जो उन्होंने साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मोहाली के मैदान पर नाबाद 120 रनों की पारी खेलते हुए बनाया था. यशस्वी अब इस लिस्ट में 124 रनों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं.