Uncapped Player Hundred In IPL History: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस खिलाड़ी ने महज 62 गेंदों पर 124 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 8 छक्के जड़े. वहीं, यशस्वी जायसवाल आईपीएल इतिहास (IPL History) में शतक बनाने वाले पांचवें अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल इतिहास में यशस्वी जायसवाल से पहले चार अनकैप्ड खिलाड़ी यह कारनामा कर चुके हैं.
आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी...
आईपीएल इतिहास में सबसे पहले शतक बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी शॉन मार्श थे. उन्होंने यह कारनामा आईपीएल 2008 में किया था. उस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थी. शॉन मार्श किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे. जबकि आईपीएल 2009 में मनीष पांडे ने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए. इस तरह वह आईपीएल इतिहास में शतक बनाना वाले दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर पॉल वालथट्टी हैं. आईपीएल 2011 में पॉल वालथट्टी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 120 रनों की पारी खेली थी. पॉल वालथट्टी पंजाब किंग्स का हिस्सा थे.
इस फेहरिस्त में रजत पाटीदार भी हैं शामिल
वहीं, आईपीएल इतिहास (IPL History) में शतक का आंकड़ा पार करने चौथे बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) हैं. रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शतक बनाया था. उस वक्त रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. बहरहाल, अब इस फेहरिस्त में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) शामिल हो गए हैं. अब तक इस तरह आईपीएल इतिहास में 5 अनकैप्ड खिलाड़ी शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-