Watch: शाहरुख की वजह से पूरा हुआ यशस्वी का ख्वाब! हाथ मिलाया और गले भी लगाया
Yashasvi Jaiswal KKR vs RR: यशस्वी जयसवाल और शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है. इसे राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया है.
Yashasvi Jaiswal KKR vs RR: यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के शानदार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन वे इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. यशस्वी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 19 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि जोस बटलर ने शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी. राजस्थान-कोलकाता के मैच के बाद बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने खिलाड़ियों से मुलाकात. वे यशस्वी से भी मिले. राजस्थान रॉयल्स ने इसका एक वीडियो शेयर किया है.
दरअसल राजस्थान ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें यशस्वी, शाहरुख से मिलते हुए दिख रहे हैं. शाहरुख से मिलना उनका सपना रहा है. यशस्वी ने जैसे ही शाहरुख को देखा वे बेहद खुश हुए. शाहरुख जब यशस्वी से मिले तो उन्हें गले भी लगाया. यशस्वी ने उनको देखा और देखते ही रह गए. एक्स पर इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट भी किया है.
यशस्वी के लिए आईपीएल 2023 बेहतरीन रहा था. उन्होंने 14 मैचों में 625 रन बनाए थे. इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे. लेकिन वे इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. यशस्वी 7 मैचों में 121 रन ही बना सके हैं. वे आरसीबी के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए थे. पंजाब के खिलाफ 39 रन बनाए थे. यशस्वी ने गुजरात के खिलाफ 24 रन बनाए थे. मुंबई के खिलाफ 10 रन ही बना सके थे. दिल्ली के खिलाफ भी महज 5 रन बना पाए थे.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने 7 में से 6 मैच जीते हैं. राजस्थान के पास 12 पॉइंट्स हैं. कोलकाता दूसरे नंबर पर है. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर है. उसके पास भी 8 पॉइंट्स है. लेकिन उसका नेट रन रेट कोलकाता से कम है. हैदराबाद चौथे नंबर पर है और लखनऊ पांचवें नंबर पर है. गुजरात छठे, पंजाब सातवें, मुंबई आठवें और दिल्ली नौवें और आरसीबी दसवें नंबर पर है.
bas itna sa khwaab 💗⭐️ pic.twitter.com/O26JE1kyvw
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 17, 2024
यह भी पढ़ें : GT vs DC: गुजरात-दिल्ली के बीच मुकाबला, 'गेम चेंजर' साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी