IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 में अभी तक अपने तीनों मैच जीत चुकी है और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर विराजमान है. मगर टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत बेहद खराब रही है. इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से अभी तक 3 मैचों में केवल 39 रन निकले हैं. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी पास आ रहा है, ऐसे में जायसवाल की फॉर्म उनके भारतीय टीम में चयन को लेकर बड़े सवाल खड़े कर रही है. मगर अब रिटायर हो चुके भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि यशस्वी का सिलेक्शन हर हाल में होना चाहिए.
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा, "ऐसा नहीं होना चाहिए. ऐसा नहीं हो सकता कि वो 30 अप्रैल तक रन ही नहीं बनाएंगे और क्या हम केवल 5 से 7 मैचों के आधार पर फैसला ले लेंगे कि यशस्वी का चयन नहीं होगा. मुझे लगता है कि ऐसा करना एक मजाक होगा. मुझे लगता है कि यशस्वी का चयन होना चाहिए. उन्होंने 2-3 मैचों में रन नहीं बनाए हैं, लेकिन जब आप RR vs RCB मैच को दोबारा देख रहे होंगे तब आप समझ जाएंगे कि जायसवाल कितना अच्छा खेल रहे हैं. इसलिए मैं मानता हूं कि उनका नाम स्क्वाड में जरूर आना चाहिए."
यशस्वी जायसवाल की आईपीएल 2024 में खराब फॉर्म
यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 12 गेंद में 24 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल कर संकेत दिए थे कि उनका बल्ला सीजन में खूब रनों की बरसात कर सकता है. मगर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केवल 5 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट जाना उनकी फॉर्म पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है. पिछले सीजन उन्होंने 14 मैचों में 625 रन बनाए थे, लेकिन उसके मुकाबले इस बार उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखी गई है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: धोनी को देखने के लिए फैंस ने तोड़ डाले बैरिकेड्स, फैंस के खिलाफ पुलिस का एक्शन