MS Dhoni To Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 मई, शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जगह हासिल की थी. बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बनी थी. मुकाबले के बाद इस बात को लेकर खूब चर्चा हुई थी कि बेंगलुरु के खिलाड़ी जश्न में इतना चूर थे कि उन्होंने एमएस धोनी से हाथ तक नहीं मिलाया था. धोनी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बगैर ही ड्रेसिंग रूम में चले गए थे. अब ड्रेसिंग रूम के अंदर से धोनी और कोहली की खास बातचीत सामने आई है.
दरअसल बेंगलुरु के मैच जीतने के बाद विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में गए थे और वहां उन्होंने एमएस धोनी से हाथ मिलाया. इसी दौरान धोनी ने कोहली से कहा, "आपको फाइनल में जाना चाहिए और उसे जीतना भी चाहिए." धोनी ने विराट कोहली को फाइनल में पहुंचने और खिताबी मुकाबला जीतने के लिए गुड लक भी बोला.
पहली ट्रॉफी की तलाश में आरसीबी
बता दें कि बेंगलुरु की टीम अब तक तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन हर बार उन्हें रनरअप होकर ही संतुष्ट होना पड़ा है. ऐसे में टीम इस बार अपनी पहली ट्रॉफी की तरफ ज़रूर देख रही होगी. बेंगलुरु ने सबसे पहले 2009 में फाइनल खेला. इसके बाद टीम ने दूसरी बार 2011 आईपीएल का फाइनल खेला. फिर तीसरी बार बेंगलुरु ने 2016 के आईपीएल फाइनल में कदम रखा था. ऐसे में अब एक बार फिर टीम के पास फाइनल में पहुंचने का मौका है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार टीम फाइनल में पहुंच पाती है या नहीं.
राजस्थान के खिलाफ होगा एलिमिनेटर
बेंगलुरु टॉप-4 में चौथे नंबर पर है. ऐसे टीम को नंबर तीन पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा. एलिमिनेटर मैच 22 मई, बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम 24 मई, को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दूसरा क्वालीफायर खेलेगी.
ये भी पढ़ें...