T20 World Cup 2022: आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में महज 5 महीने बच गए हैं. इस बीच टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, पिछले 9 साल से भारतीय टीम कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. आखिरी बार साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलेगी. लेकिन इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करना आसान नहीं होगा. दरअसल, मौजूदा आईपीएस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. ऐसे में बेस्ट टीम का चयन करना बड़ी चुनौती होगी.

  


कोहली समेत इन खिलाड़ियों की जगह पक्की!
टॉप-3 में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की जगह तकरीबन तय है. हालांकि, इस सीजन रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने फॉर्म के लिए लगातार जूझते रहे हैं. इस सीजन रोहित शर्मा की बैटिंग ऐवरेज 19.14 रही है, जबकि विराट कोहली की ऐवरेज 23.76 की रही है. दोनों खिलाड़ियों की खराब फॉर्म आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के लिहाज से अच्छे संकेत नहीं हैं. वहीं, स्पिन बॉलिंग की बात करें तो युजवेन्द्र चहल और कुलदीप का सेलेक्शन तय माना जा रहा है. साथ ही अक्षर पटेल, रवि अश्विन और रवि बिश्नोई भी दावेदार होंगे. इसके अलावा हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा ऑलराउंडर ऑप्शन होंगे. इस सीजन चहल अब तक 26 विकेट ले चुके हैं. जबकि कुलदीप यादव ने 21 विकेट अपने नाम किए.


ये खिलाड़ी निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका
वहीं, अगर तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी की जगह पक्की मानी जा रही है. इसके अलावा हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और टी. नटराजन भी मजबूत दावेदार हैं. प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर पर भी चयनकर्ताओं की नजर होगी. टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्याकुमार यादव का चयन पक्का माना जा रहा है. वहीं, हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा पर फिनिश करने की जिम्मेदारी होगी. आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम के लिए फिनिशर का काम किया है. ऐसे में दिनेश कार्तिक भी चयन के लिए मजबूत दावेदार हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में किस-किस भारतीय खिलाड़ी को टीम में जगह मिलती है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान, पुजारा की हुई वापसी; साहा को नहीं मिली जगह


IPL 2022: पूरे सीजन नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, हिटमैन के नाम हो गया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड