IPL 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेब्यू सीजन में ही ट्रॉफी अपने नाम की. टूर्नामेंट के 15वें सीजन में जहां अनुभवी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया तो वहीं युवा अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. भविष्य में ये युवा खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए भी खेलते नजर आ सकते हैं. इन यंगस्टर्स ने गरीबी को आड़े नहीं आने दिया और इसे मात देकर अपने प्रदर्शन से चमक उठे. इनमें कोई इलेक्टीशियन का बेटा है तो कोई नाई का.


कुलदीप सेन (Kuldeep Sen)
राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार आखिरी ओवर कर 15 रन बचाने वाले कुलदीप ने इस सीजन सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. मध्यप्रदेश के लिए कमाल करने के बाद अब कुलदीप IPL में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. रीवा निवासी कुलदीप का IPL में पहुंचने तक का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है. कुलदीप के पिता नाई हैं. घर के सबसे बड़े बेटे कुलदीप ने 8 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. वह एक बेहतरीन बल्लेबाज बनना चाहते थे लेकिन कोच के कहने पर उन्होंने तेज गेंदबाजी शुरू की. एकेडमी ने कुलदीप की फीस तक माफ कर दी ताकि उनके खेल में बाधा न आए.


तिलक वर्मा (Tilak Verma)
भले ही IPL 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हो पर फ्रेंचाइजी के युवा खिलाड़ी तिलक ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी. मेगा ऑक्शन में 1.7 करोड़ में बिकने वाले तिलक के लिए IPL का सफर काफी कठिन था. उन्होंने महज 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. पिता इलेक्ट्रीशियन थे और अपने बेटे की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में तिलक के कोच ने उनका भरपूर साथ दिया. सलाम बायश ने तिलक को अपने घर में रखा. तिलक के पिता नम्बूरी नागराजू के पासा बेटे को क्रिकेट एकेडमी में भेजने के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे में कोच ने उनके लिए क्रिकेट के सामान खरीदे. लेगाला क्रिकेट एकेडमी में ज्यादातर खर्च भी उन्होंने ही उठाया. लॉकडाउन के दौरान तिलक के पिता का काम बंद हो गया था, स्थिति यहां तक आ गई थी कि तिलक को क्रिकेट छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता, लेकिन इस संकट की घड़ी में कोच ने उनका साथ दिया और तिलक IPL तक पहुंचे.


रिंकू सिंह (Rinku Singh)
केकेआर के आखिरी मैच में यादगार तूफानी पारी खेलने वाले रिंकू सिंह लंबे समय से IPL का हिस्सा हैं. हालांकि, उन्हें पहचान इस सीजन में मिली. भले ही लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में वह अपनी टीम को नहीं जिता पाए लेकिन अपनी ताबड़तोड़ पारी से उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरीं. IPL में पहुंचने के लिए रिंकू ने काफी पापड़ बेले हैं. ताला नगरी अलीगढ़ निवासी रिंकू के पिता गैस वेंडर हैं. पांच भाइयों में रिंकू को क्रिकेट से लगाव था. उन्होंने पहले घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया फिर कोलकाता की टीम में जगह बनाई और अब IPL में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने RCB के इस बैट्समैन को बताया IPL 2022 का सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज


IPL 2022: 'किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन को उसके आंकड़े से नहीं आंकना चाहिए'- अर्शदीप सिंह