IPL 2022: शशांक सिंह के लगातार 3 छक्के से इम्प्रेस हुए 'सिक्सर किंग' युवराज, कही ये बात
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज शशांक सिंह ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में लॉकी फर्ग्यूसन की लगातार 3 बॉल पर 3 छक्के लगाए.
![IPL 2022: शशांक सिंह के लगातार 3 छक्के से इम्प्रेस हुए 'सिक्सर किंग' युवराज, कही ये बात Yuvraj Singh impressed by Shashank Singh after Sunrisers Hyderabad and Gujarat Titans Match IPL 2022: शशांक सिंह के लगातार 3 छक्के से इम्प्रेस हुए 'सिक्सर किंग' युवराज, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/29/ff080ecb2b7794942af35454442a1dc1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज शशांक सिंह ने अपनी बैटिंग से क्रिकेट के कई दिग्गजों को प्रभावित किया है. उन्होंने IPL 2022 सीजन के सबसे तेज गेंदबाजों में एक लॉकी फर्ग्यूसन की लगातार 3 बॉल पर 3 छक्के लगाए. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज शशांक सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में अपना डेब्यू किया था. लेकिन लगातार 5 मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.
युवराज का ट्वीट- 'ये शशांक सिंह कौन है?'
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में शशांक सिंह को पहली बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला. इस मैच में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कई दिग्गजों को प्रभावित किया. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने उनकी तारीफ की है. युवराज से पहले हरभजन सिंह भी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस बल्लेबाज की तारीफ कर चुके हैं. 'युवराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा अभिषेक शर्मा और एडन मारक्रम की शानदार बल्लेबाजी. दोनों की बल्लेबाजी को देखना सुखद अहसास है!! पर ये शशांक सिंह कौन है? उसने क्या हिटिंग की'.
Great partnership between @IamAbhiSharma4 and @AidzMarkram Abhishek growing to maturity and markram beautiful to watch !! Par yeh #shashank kaun hai bhai ? 🤔 what hitting 💪 so who’s winning !! ? #SRHvsGT my guess Gt cause we all need nehra ji ki smile 😁
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 27, 2022
हरभजन सिंह ने भी की तारीफ
वहीं, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा 'लॉकी फर्ग्यूसन को अंतिम ओवर में 4 छक्के लगे. शशांक सिंह और मार्को जानसेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की'.
Hitting Lockie Ferguson for 4 sixes in the last over! That was some power hitting by Shashank Singh and Marco Jansen. 👏👏 #SRHvGT #IPL2022
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 27, 2022
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में शशांक सिंह और मार्को जानसेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लॉकी फर्ग्यूसन के अंतिम ओवर में 25 रन बटोरे. दोनों की बैटिंग की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ इस मैच में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शशांक सिंह ने 6 बॉल पर नाबाद 25 रनों की पारी खेली. लेकिन गुजरात टाइटंस (GT) ने ऋद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया और राशिद खान की शानदार बल्लेबाजी से मैच अपने नाम कर लिया. राशिद खान ने मार्को जानसेन के खिलाफ अंतिम ओवर में 3 छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस (GT) को जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें...
KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में हासिल की जीत, कोलकाता को 4 विकेट से हराया
IPL 2022: दिल्ली और KKR का मैच देखने पहुंची ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा, फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)