KKR Vs DC: रिंकू सिंह पर बुरी तरह से भड़के युवराज सिंह, बोले- कॉन्फिडेंस कितना भी हो पर....
KKR Vs DC: दिल्ली के खिलाफ रिंकू सिंह गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए. रिंकू सिंह सिर्फ 6 रन की पारी ही खेल पाए.
IPL 2023: गुरुवार देर रात खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह पर बुरी तरह से भड़क गए हैं. युवराज सिंह का मानना है कि रिंकू सिंह ने उतनी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी नहीं की जितनी टीम को जरूरत थी.
रिंकू सिंह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कमाल करने से चूक गए. रिंकू सिंह ने 8 गेंद में महज 6 रन बनाए. रिंकू के अलावा मनदीप सिंह भी इस मौके को भुना पाए. मनदीप सिंह ने 11 गेंद पर 12 रन की पारी खेली. ये दोनों ही खिलाड़ी अक्षर पटेल को बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पवेलियन वापस लौट गए.
युवराज सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को निशाने पर लेते हुए लिखा, ''मैं रिंकू सिंह और मनदीप से खुश नहीं हूं. आपका कॉन्फिडेंस कितना ज्यादा है यह मायने नहीं रखता, बल्कि ऐसी स्थिति में आपकी अप्रोच का महत्व है. जब विकेट गिर रहे हों तो आपको पार्टनरशिप के लिए खेलना होता है. कम से कम 15 ओवर तक आपको वनडे वाली मानसिकता से खेलने की जरूरत थी.''
रसेल ने खेली शानदार पारी
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में केकेआर की स्थिति इतनी खराब थी कि 15.4 ओवर में 96 के स्कोर पर ही उसके 9 बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए थे. हालांकि रसेल ने एक छोर संभालते हुए 38 रन की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 127 तक पहुंचा दिया.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर खिसक गई है. केकेआर को अब तक 6 में से 2 मुकाबलों में ही जीत मिली है. अगर आगे वाले कुछ मैचों में भी केकेआर के खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहता है तो टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.